इस वक्त की सबसे बड़ी खबर हम आपको बताने जा रहे हैं प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है वही मंदसौर जिले में देश की सबसे बड़ी झील मानव निर्मित डैम गांधी सागर चंबल नदी का जलस्तर 1305 पहुंच चुका है जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह 9 बजे तक 1305 का जलस्तर होने व 3 लाख क्यूसेक पानी की आवक के चलते 3 छोटे गेट शाम 4 बजे खोले गए थे, गांधी सागर बांध मैं पानी की आवक को देखते हुए अगस्त माह में 1306 का जलस्तर रखना अनिवार्य है इंदौर उज्जैन मंदसौर नीमच धार जिले में हो रही बारिश को देखते हुए एवं पानी की आवक के चलते तीन छोटे गेट खोलने का आदेश जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा जारी किय गए थे, लेकिन शाम 6:00 बजे तीन बड़े गेट और पांच छोटे गेट खोल दिए गए हैं पानी की आवक और अधिक रही तो गेट कल तक खुले रहेंगे गांधी सागर के तरोताजा अपडेट से जुड़े रहने के लिए बने रहे हमारे साथ देखते रहिए नंबर वन न्यूज़ इंडिया पर....