चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे.... केंट थाना पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, आभूषण सहित नगदी बरामद.... इंदौर में आरोपी की पत्नी ने गिरवी रखा सोना, क्राइम ब्रांच के सहयोग से हुआ चोरी का पर्दाफाश.....
नीमच केंट थाना पुलिस ने बीते माह शहर के स्कीम नं 36 में कारित हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए, आरोपियों को गिरफ्तार करने में महती सफलता प्राप्त की है, आरोपियों में दो पुरूष सहित एक महिला शामिल है, जिनसे चोरी किये गए आभूषणों सहित नगदी पुलिस ने बरामद की है, वहीं वारदात में शामिल मुख्य आरोपी की सहयोगी रही उसकी पत्नी द्वारा एक लाख से अधिक के गहनों को मणिपुरम गोल्ड लोन की इंदौर ब्रांच में गिरवी भी रख दिया, जिन्हें विधिवत रूप से जब्त करने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही है,,,आज शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस ने वारदात का खुलासा किया...!
एसपी सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच कैट राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में नीमच केंट पुलिस टीम द्वारा पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है,
जानकारी के मुताबिक दिनांक 31.07.22 की मध्य रात्री में स्कीम न 36 बी में अज्ञात बदमाशो द्वारा घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण एक लाख अस्सी हजार नगदी रु चोरी कर ले गए, जिस पर फरियादिया जया पिता शिवअवतार पाण्डेय उम्र 21 साल नि म.न. 838 स्कीम न ० 36 वी नीमच की रिपोर्ट पर थाना नीमच कैट द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने तत्काल विवेचना में लिया गया,
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर तथा क्राइम ब्रांच इंदौर की सहायता से आरोपी राहुल पिता पप्पू प्रजापत उम्र 22 साल नि माँ शारदा नगर सुखलिया थाना हीरा नगर इंदौर व सूरज पिता सुभाष उर्फ गजानंद मराठा उम्र 27 साल शारदा नगर सुखलिया थाना हीरा नगर इंदौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ में आरोपीयों द्वारा चोरी करना कबूल किया गया,आरोपीगणों की निशादेहि से आरोपीयों के घर से सोने व चांदी के आभूषण तथा डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किये गए, आरोपी सूरज मराठा की पत्नी रीना बाई पति सूरज उम्र 23 साल शारदा नगर सुखलिया थाना हीरा नगर इदार द्वारा चोरी में प्राप्त आभूषणों में से एक लाख कीमत से अधिक के सोने के आभूषणों को मणिपुरम गोल्ड लोन विजय नगर इंदौर शाखा में गिरवी रख दिया था,जिन्हें जप्त करने हेतु नियमानुसार पत्र लेख किया गया है तथा रीना बाई को प्रकरण में सह आरोपी बनाया गया है,आरोपीयों के कब्जे से 3 लाख रुपये से अधिक के कीमती सोने चांदी के आभूषण व नगदी डेढ़ लाख रुपये कुल साढ़े चार लाख रुपये कीमत से अधिक का का जप्त किया गया है तथा मणिपुरम गोल्ड लोन विजय नगर इंदौर की शाखा से एक लाख से अधिक के सोने के आभूषणों को जप्त करना शेष है साथ ही आरोपी घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त किया गया,उ क्त कार्रवाई में नीमच केंट थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया , उपनिरीक्षक कैलाश किराड़े,सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे , प्रधान आरक्षक आदित्य गोड़, महिला आरक्षक रीना भट्।,क्राइम ब्रांच इंदौर का योगदान सराहनीय रहा