logo
add image

दो किलो 800 ग्राम अफीम के साथ हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार....सूचना पर हवाई पट्टी के समीप बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही.......

नीमच//एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एएसपी सुंदर सिंह कनेश एवं सीएसपी फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बघाना द्वारा टीआई अजय सारवान के नेर्तत्व में तस्करी के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए, हरियाणा के एक तस्कर के कब्जे से दो किलो 800 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जानकारी के मुताबिक बघाना थाना पदस्थ एएसआई कैलाश सोलंकी को प्राप्त सूचना के आधार पर हवाई पट्टी रोड़ बाग पिपलिया तिराहे पर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया...जहाँ सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर गौरा सिंह पिता बिकर सिंह सिक्ख जाट उम्र 29 साल निवासी गदराना थाना कालावाली जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तस्करी हेतु ले जाई जा रही, दो किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद की है, मामले में अफीम से जुड़े अन्य स्रोतों के सबंन्ध में पुलिस की पूछताछ फिलहाल जारी है....
उक्त कार्यवाही में एएसआई कैलाश सोलंकी, आरक्षक मनीष माली, अनिल पाटीदार, अक्षय शर्मा, चालक ओमप्रकाश यादव की भूमिका सराहनीय रही...!



Top