पुलिस ने की नाकेबंदी एक स्कूटी सवार से तलाशी पर 1 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार....
नीमच// पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पिपलोन में खाल की पुलिया के पास नाकाबंदी कर एक स्कुटी क्र एमपी 44 एमसी 2851 पर सवार होकर आये आरोपी मोहनलाल भोई के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 01 किलो 350 ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने थाना मनासा परअपराध क्रमांक 404 / 22 धारा 8 / 18, 29 एनडीपीएस एक्ट कायम कर प्रकरण में जप्तशुदा अफीम के स्त्रोत के संबंध में विवेचना की जा रही है।पुलिस ने मोहनलाल पिता भेरूलाल भोई उम्र 55 वर्ष निवासी अहिल्यापुरा मनासा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पारदर्शी प्लास्टीक की थैली में अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 01 किलो 350 ग्राम
एक स्कुटी एमपी 44 एमसी 2851 कुल किमत 01,80,000 जप्त किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा के०एल० दांगी व सउनि बीएस सिसोदिया, प्रआर 111 विजय गुनेरा प्रआर चालक 411 विनोद शर्मा आरक्षक 354 धर्मेन्द्रसिंह सोनगरा, आरक्षक 518 दीपक सेन, आरक्षक 24 तेजसिंह सिसोदिया,आरक्षक 470 अशोक चंद्रावत, सै. 47 घनश्याम राठौर का
महत्वपुर्ण योगदान रहा ।