भाजपा में मचे बवाल के बीच पूर्व नपाध्यक्ष के घोटालों ने मचाया बवंडर.....फर्जी नियुक्तियां, फर्जी भुगतान और विकास के नाम पर घोटाले का खुल गया पिटारा.... लोकायुक्त भोपाल ने लिया संज्ञान,आरोपों की जांच हुई तेज, जिम्मेदारों को किया तलब.....पूर्व नपाध्यक्ष,सीएमओ सहित सहायक यंत्री और दो उपयंत्री के खिलाफ लटकी तलवार....
नीमच//जिले में निकाय चुनावों के बाद भाजपा में पद, प्रतिष्ठा और मान सम्मान को लेकर मच रहा बवाल फिलहाल थमा नही है, और इस बीच नगरपालिका नीमच में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की अनुकंपा पाकर नगर की सत्ता पर काबिज होने वाले, भाजपा से जुड़े पूर्व नपाध्यक्ष के कार्यकाल में पनपे घोटालों का बवंडर भोपाल तक गूंज रहा है, मामला लोकायुक्त भोपाल के समक्ष है, और आरोपों की जांच से घिरे सभी लोगों को राजधानी स्थित लोकायुक्त कार्यालय तलब किया गया है, खास बात यह है, की नपा के पिछले कार्यकाल में घोटालों की फेहरिस्त जितनी लंबी है, उतनी ही बड़ी संख्या इस गड़बड़झाले में शामिल जिम्मेदारों की भी है, नपाध्यक्ष सीएमओ सहित आधा दर्जन के करीब लोग फर्जी नियुक्तियां, फर्जी भुगतान और विकास के नाम पर हुए घोटाले में शामिल है, जिनके खिलाफ जांच उपरांत कार्यवाही की तैयारी अब की जा रही है...? पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री सुंदरलाल पटवा के करीबियों में शामिल रहे, नीमच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता राकेश "पप्पू" जैन के खिलाफ उजागर हुई घोटाले की आंच ने नीमच से लेकर भोपाल तक सत्ता के गलियारों और सरकारी दफ्तरों तक खासी हलचल पैदा कर दी है, जिसके बाद लोकायुक्त भोपाल ने भी मामले में भी गम्भीरता दिखाते हुए, नपा नीमच में घोटाले में शामिल तकरीबन आधा दर्जन मुख्य सूत्रधारों के नाम नोटिस भेजकर उन्हें भोपाल लोकायुक्त मुख्यालय तलब किया है, इनमें पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन सहित तत्कालीन सीएमओ रियाजद्दीन कुरेशी, सहायक यंत्री जेपी मालवीय, उपयंत्री ओपी परमार एवं उपयंत्री अम्बालाल शामिल है, खबरों के मुताबिक घोटालों से जुड़े कई मामलों में लोकायुक्त भोपाल को अलग-अलग शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनके खिलाफ घोटाले की इस आंच में जांच की तलवार पूर्व नपाध्यक्ष सहित अधिकारियों पर अब लटकती हुई नजर आ रही है...? हालांकि इस पूरे मामले में पूर्व नपाध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए, कहा कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है, और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है,,,लेकिन इसके साथ ही पूर्व नपाध्यक्ष से जुड़े कई चोंकाने वाले राज भी घोटाले की इस आंच में बाहर निकलकर सामने आए है, जिनमें जमीनों की हेराफेरी सहित, घोटाले की काली कमाई का प्रबंधन और शहर की महंगी कॉलोनियों में हिस्सेदारी जैसे गंभीर मसले शामिल है...जिसकी जांच में रसूख के दम पर किये गए काले कारनामों की परतें भी उधड़ कर सामने आ सकती है...!
बहरहाल नपा के इस महाघोटाले और इसके किरदारों से जुड़ी हकीकत को पुख्ता प्रमाणों के साथ हम रखेंगे आपके सामने आप बस बने रहिए "no1news india" के साथ