logo
add image

निकाय चुनावों में किया बंटाधार और अब विधानसभा पर टपकी लार....बाहरी बर्दाश्त नही और स्थानीय की उपेक्षा पर समझौता नही.....मनासा विधानसभा से उठी आवाज, कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया इरादा...नाहटा के खिलाफ फूटा आक्रोश, जमीनी कार्यकर्ताओं ने दिखाया जिला प्रभारी को आईना.....

नीमच//निकाय चुनावों में पार्टी की फजीहत कराने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की निगाह अब आगामी विधानसभा चुनावों पर टिक चुकी है, चुनावों में पार्टी और खुद की फजीहत के बाद भी महत्त्वकांक्षा नाकाबिल नेताओं का पीछा नही छोड़ रही है, इतना ही नही स्थानीय कार्यकर्ता भी अब इस बात का विरोध करते हुए नजर आ रहा है, की उन्हें हठधर्मी और बाहरी उम्मीदवार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगा...
निकाय चुनावों में करारी और शर्मनाक शिकस्त के बाद अब आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह आग उठी है, मनासा विधानसभा क्षेत्र से जहाँ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध अब टूटता हुआ नजर आ रहा है, और इसका बड़ा उदाहरण हाल ही में सामने आया जब कांग्रेस के नीमच जिला प्रभारी मुजीब कुरेशी जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुँचे और उनके समक्ष राजनीति में बेकफुट पर खड़े कांग्रेसी नेताओं ने भी अपनी दावेदारी जताने की कोशिश की... हालांकि क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ नजर आया कार्यकर्ताओं का हुजूम इस बात की गवाही दे रहा था, की इस बार बाहरी बर्दाश्त नही होगा, और स्थानीय की उपेक्षा सही नही जाएगी...मतलब साफ है, कार्यकर्ताओं का इशारा साफ तौर पर मनासा विधानसभा से पार्टी के दो दिग्गज नेता इंदरमल पामेचा और मंगेश संघई में से किसी एक कि उम्मीदवारी को बंया करता हुआ नजर आ रहा था, जहाँ पार्टी के शीर्ष नेर्तत्व को भी अब गंभीर मंथन की आवश्यकता है...?
बतादें की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नीमच जिले के प्रभारी मुजीब कुरैशी का रविवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर आगमन हुआ, जिसको लेकर जिला प्रभारी मुजीब कुरैशी ने बूथ स्तर से लेकर महिला कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने व कांग्रेस को मजबूत करने और एकजुट रहकर कार्य करने एवं निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने की बात कही, वही श्री कुरैशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट किसी को भी मिले एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ के पंजे की तरफ देख कर कार्य करना होगा तभी हम कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर पाएंगे नीमच जिले के प्रभारी कुरैशी ने प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से "वन टू वन" चर्चा भी की और कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत होकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेजने की बात भी कही, वही तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात कुरैशी के सामने रखी जावद विधानसभा में भी ब्लॉक अध्यक्ष को बदलने की बात सामने आई तो वही मनासा विधानसभा में कांग्रेस नेता इंदर मल पामेचा के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगल पाटीदार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया मनासा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनके द्वारा किए गए पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के बहुमत होने के बावजूद भी नाहटा की मनमानी के चलते, जिला पंचायत जनपद व नगर पंचायतों में कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर कहा कि इस बार बाहरी उम्मीदवार कांग्रेस के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे मनासा विधानसभा के स्थानीय उम्मीदवार को पार्टी को उम्मीदवार बनाना होगा वहीं जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रशेखर पालीवाल व कैलाश राठौर ने भी पर्यवेक्षक से स्थानीय उम्मीदवार पर अपनी बात रखी कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक को बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद आज दिनांक तक ब्लॉक कांग्रेस की बैठक नहीं हुई और ना ही हाल ही में हुए चुनाव को लेकर कोई रूपरेखा बनाई गई....!

Top