सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशकों और कार्यकर्ताओं ने दो थानों में सौंपा ज्ञापन....कंपनी के खिलाफ फूटा आक्रोश संपत्ति बेचकर निवेशकों का पैसा लौटाने सबंधी की मांग.... जनांदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के श्री सोलंकी के नेर्तत्व में रामपुरा और मनासा में निकाली रैली....
नीमच//जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय वीरेंद्र सिंह जी सोलंकी के नेतृत्व में सहारा इंडिया के पीड़ित जमा कर्ता, कार्यकर्ता के भुगतान के लिए आज अन्नपूर्णा मंदिर मनासा पर सहारा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों जमा कर्ता की मीटिंग आयोजित कर पुलिस थाना मनासा तक रैली निकाल थाना प्रभारी मनासा को ज्ञापन सौंपा गया, इसी प्रकार रामपुरा में भी मीटिंग आयोजित कर लालबाग रामपुरा से पुलिस थाना तक रैली निकाल थाना प्रभारी रामपुरा ज्ञापन दिया गया, जिसमें निवेशको की जमा राशि के भुगतान के लिए सहारा कम्पनी के डायरेक्टर के खिलाफ fir की मांग की एवं कंपनी की संपत्ति बेचकर सहारा के निवेशकों का भुगतान कराने की मांग ज्ञापन में की गई, ज्ञापन में सहारा के कार्यकर्ता गोपाल गहलोत, घनश्याम गुप्ता देवीलाल शर्मा, कृष्णकांत अग्रवाल, मिथिलेश जोशी, यशवंत जैन ,सुरेश मकवाना, सुरेश चंद सोनी, सत्यनारायण रावल,ओमप्रकाश बैरागी, जावद से घनश्याम राठौर ,अशोक जोशी, अशोक धाकड़, जगदीश पुरोहित एवं मनासा रामपुरा के सेकड़ो जमा कर्ता एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ज्ञापन दीया ।