logo
add image

थाने में सब इंसपेक्टर की रंगदारी, फरियाद लेकर पहुँची महिला को धमकाया.... जिले के कुकड़ेश्वर थाने का मामला, स्टाफ की मौजूदगी में महिला को दी अश्लील गालियां....

नीमच//अपनी कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाली नीमच पुलिस की रंगदारी का एक और वीडियो सामने आया है, वीडियो कही और का नही बल्कि थाने का है, जहाँ एक महिला फरियादी को थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धमका रहे है, मुकदमा कायम करने की कहकर डरा रहे है, और यहाँ तक अश्लील गालियां भी दे रहे है, वीडियो दरहसल नीमच जिले के कुकडेश्वर थाने का है, जहाँ पदस्थ सब इंसपेक्टर मोहनसिंह द्वारा एक महिला को सरेआम धमकी दी गई और गाली गलौच की गई। एसआई मोहनसिंह की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक महिला के साथ एसआई का बर्ताव हैरत में डालने जैसा है। अन्य पुलिसकर्मी की मौजदगी में गंदी—गंदी गालिया दी गई। वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना यह है कि पुलिस की साख पर बट्टा लगा रहे, इस मामले में आखिर पुलिस अधिकारी क्या एक्शन लेते है।

Top