logo
add image

लोकायुक्त भोपाल ने जारी किया फरमान, "राकेश पप्पू जैन हाजिर हो".....पूर्व सीएमओ एक सहायक यंत्री और दो उपयंत्री पर गिर सकती है गाज.....कौन है..भाजपा का वर्तमान पार्षद जिसके कंधे पर पप्पू ने रखी बंदूक...? जमीनों में खपाई भ्र्ष्टाचार की काली कमाई, अब समाज सेवा का पहना चौला.....

नीमच//भ्र्ष्टाचार और घोटालों के आरोपों से घिरे नगरपालिका नीमच के पूर्व अध्यक्ष "राकेश पप्पू जैन" सहित तत्कालीन सीएमओ, एक सहायक यंत्री और दो उपयंत्री को लोकायुक्त भोपाल ने नोटिस देकर तलब किया है, जिन्हें 13 सितंबर को लोकायुक्त भोपाल के समक्ष हाजिर होना है, लोकायुक्त के इस फरमान के बाद आरोपों से घिरे सभी जिम्मेदारों की नींदे उड़ चुकी है, जो अपने ऊपर लगे इस दाग को धोने की कोशिशों में अब जुट चुके है, बात करें घोटाले और भ्र्ष्टाचार के मुख्य सूत्रधार पूर्व नपाध्यक्ष की तो उनके कार्यकाल का यह ठीकरा वह अपने ऊपर कतई फूटने देना नही चाहते है, और इसके लिए सत्ता के गलियारों में पूर्व नपाध्यक्ष की ताबड़तोड़ तैयारी भी शुरू हो चुकी है,
हालांकि शिकायतों का पुलिंदा इतना लंबा और मजबूत है, की जिम्मेदारों का लोकायुक्त के इस चक्रव्यूह से निकलना नामुमकिन है...?
इधर पूर्व नपाध्यक्ष के कारनामों से जन्मी भ्र्ष्टाचार की काली कमाई और इसे ठिकाने लगाने वाले कुछ दलालों के नामों की चर्चा भी आग में घी डालने का काम कर रही है,,, बताया जा रहा है, की भाजपा से जुड़े एक नवनिर्वाचित पार्षद की भूमिका भी यहाँ पप्पू को जेंटलमैन बनाने में अहम रही है, जो जमीनों के कारोबार का एक मंझा हुआ खिलाड़ी होने के साथ ही, स्थानीय राजनीति में भी अपनी पकड़ रखता है, और ऐसे में पप्पू के सारथी के रूप में जमीनों के इस दलाल ने हेराफरी,काली कमाई को खपाने और घोटालों के हर कदम पर अपनी वफादारी पूर्व नपाध्यक्ष के साथ निभाई...जिसके बाद भ्र्ष्टाचार के इस बवंडर में लोकायुक्त की निगाह भाजपा के इस नवनिर्वाचित पार्षद की गतिविधियों पर भी पड़ चुकी है, और इसी के सहारे "राकेश पप्पू जैन" की अकूत संपत्तियों का खाका लोकायुक्त तक पहुँचने की खबर शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसने पप्पू की काली कमाई को शहर के चारों कोनों में प्रॉपर्टी मैं खपाया...और बदले में पप्पू की अनुकंपा भी इस पर बराबर बनी रही...!
फिलहाल नगर पालिका का पिछला कार्यकाल घोटालों और भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ने के बाद आज लोकायुक्त के दफ्तरों में गूंज रहा है, और इसे अंजाम देने वाले "किरदार" शहर में समाज सेवा का चौला पहने घूम रहे है,,,जिनके खिलाफ कार्यवाही का आगाज तो हो चुका है, लेकिन गम्भीरता यहाँ मामले में कितनी बरती जाएगी यह देखने वाली बात होगी...?

Top