logo
add image

निर्माणा धिन मकान में स्थित पानी के टैंक में गिरने से 17 वर्षीय बालक की मौत पुलिस ने किया मर्ग कायम....

नीमच। महेन्द्र उपध्याय। सिटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले रामपुरा दरवाजा बस्ती में रहने वाले 17 वर्षीय बालक निखिल पिता मनोज खरे की निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में गिरने से मृत्यु हो गई।जिला अस्पताल में सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बालक मंदबुद्धि होकर बीते कल से ही लापता था। परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई थी।वही आज बुधवार को प्रातः रामपुरा दरवाजा स्थित एक निर्माधिन मकान के टैंक में उक्त बालक का शव देखा गया।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,सूचना पर पुलिस मोके पर पहुची ओर पांच नामा बनाकर शव जिला आस्पताल लाया गया।जहा शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सोपा गया।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की है।

Top