logo
add image

टीआई चौहान के नेर्तत्व में मिश्रा की टीम ने एक बार फिर उड़ाए तस्करों के होश....एसपी वर्मा के कुशल निर्देशन में नयागांव पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही....बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को दबोचने में मिली सफलता.....तस्करी के खिलाफ खांकि की सख्ती के बाद सकते में आया मादक माफिया.....

नीमच//अंचल में तेजी से बढ़ रही मादक माफियाओं की अवैध गतिविधियों और बाहरी तस्करों की चहलकदमी खांकि के लिए सरदर्द बन चुकी है, जहाँ जिले के चुनिंदा थाना क्षेत्रों में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मियों की कारगुजारियों के चलते पूरे महकमे की कार्यप्रणाली पर अक्सर सवाल उठते रहे है...?
लेकिन इस बीच जिले में सक्रियता के साथ पूरी मुस्तैदी से खांकि का फर्ज अदा करने वाले पुलिस अधिकारी भी मौजूद है, जो अपनी कार्यकुशलता से जिला पुलिस का मान बढ़ा रहे है...और तस्करों,अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाते हुए, अंचल में बढ़ रहे मादक माफियाओं के इस नेक्सेस को ध्वस्त करने की हर कोशिश में सफल हो रहे है, जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ सुस्त पड़ी कार्यवाहियों के बीच जावद थाना क्षेत्र की नयागांव चौकी पुलिस टीम ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए, आरोपी तस्कर के कब्जे से 9 क्विंटल 19 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा बरामद करने में महती सफलता प्राप्त की है, बताया जा रहा है, की नयागांव पुलिस टीम की इस बड़ी कार्यवाही के साथ ही अंचल में मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़ा एक बड़ा गिरोह सकते में है, और कार्यवाही के बाद तस्कर सिंडिकेट से जुड़े लोग भूमिगत हो चुके है...! एसपी सूरज कुमार वर्मा एवं एएसपी सुंदर सिंह कनेश के कुशल निर्देशन में मादक माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीपीओ जावद राम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान के कुशल नेर्तत्व में नयागांव पुलिस टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है, जानकारी के मुताबिक
मुखबिर सूचना के आधार पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए नीमच निंबाहेड़ा हाईवे फोरलेन स्थित तुलसी होटल के सामने कानका फंटे पर घेराबंदी कर बोलेरो पिकअप RJ 28 GA 3396 से दिनेश पिता गोपाल जाती बेरवा उम्र 22 वर्ष निवासी गांव घणा तहसील भिनाय जिला अजमेर राजस्थान द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 09 कुंटल 19 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कुल मशरुका कीमती ₹35,58,000/ का जप्त किया गया है, मामले में आरोपी दिनेश पिता गोपाल जाती बेरवा को गिरफ्तार कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है । उक्त कार्यवाही में नयागांव चौकी प्रभारी उनि सुमित मिश्रा, सउनी शिवलाल कलमी प्रधान आरक्षक राजेश परमार, प्रधान आरक्षक महेश तोमर, प्रधान आरक्षक चालक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक मुकेश प्रजापत, आरक्षक तेज सिंह एवं सैनिक मनोहर सिंह की भूमिका सराहनीय रही...!

Top