जनप्रतिनिधि का लबादा ओढ़े अधिकारियों के बीच बैठा, मादक माफिया....नीमच "जनपद" की शोभा बढ़ा रहा राजस्थान पुलिस का फरार "तस्कर"...12 किलो अवैध अफीम तस्करी मामले में जोधपुर पुलिस को है, "धर्मेंद्र" की तलाश.....रसूख राजनीति का...अब तस्कर संभालेंगे शिवराज का पंचायती "राज"...?
नीमच//राजस्थान के जोधपुर जिले के कुंडी भगतासनी थाना क्षेत्र में 12 किलो अवैध अफीम तस्करी मामले का फरार आरोपी इन दिनों नीमच जनपद में अध्यक्ष प्रतिनिधी के रूप में जनप्रतिनिधि का लबादा ओढ़े, प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जनपद पंचयात की शोभा बढ़ा रहा है, खास बात यह है, की पंचायत चुनावों के दौरान भी एनडीपीएस के मामले में जोधपुर पुलिस का यह फरार वारंटी पूरी सक्रियता से क्षेत्र में चुनावी प्रबंधन संभाल रहा था, लेकिन इस दौरान भी कानून के लंबे हाथ मादक माफिया तक नही पहुँच पाए, बताया जा रहा है, की धर्मेंद्र धनगर की तलाश में जोधपुर पुलिस ने कई बार क्षेत्र के अलग -अलग इलाकों में दबिशें भी दी, लेकिन तस्कर की चालाकी और खांकि से उसके मधुर संबंधों के चलते,अक्सर धर्मेंद्र मौके से फुर्र होने में कामयाब रहा...इधर नीमच जनपद में अध्यक्ष प्रतिनिधि की भूमिका निभा रहे, राजस्थान पुलिस के इस फरार आरोपी की सक्रिय गतिविधि राजस्थान सहित नीमच पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रही है,चौकानें वाली बात तो यह है, की स्थानीय थाना क्षेत्र पुलिस भी तस्करी से जुड़ी "धर्मेंद्र धनगर" की अवैध गतिविधियों से अंजान है, राजस्थान पुलिस के इस फरार आरोपी का क्षेत्र में विचरण और अब जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में सरकारी कामकाजों में हस्तक्षेप सहित प्रशासनिक अधिकारियों से मेल-मिलाप राजनीतिक रासुखदारी का एक जीता जागता उदाहरण है...!