नगरपालिका नीमच की नई परिषद में भ्र्ष्टाचार का पहला मुर्हत....प्रभारी लेखपाल 3600₹की रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा.....सात प्रतिशत की हिस्सेदारी में ऑडिट और सीएमओ भी शामिल...? जिम्मेदारों की भृष्ट कार्यप्रणाली नपा की बे-लगाम व्यवस्था को कर रहा बंया.....
नगरपालिका नीमच की नई परिषद में भ्र्ष्टाचार का पहला खाता रिश्वतखोरी खोरी से खुला है, जहाँ बिल पास कराने की एवज में प्रभारी लेखापाल महेश जैन सहायक ग्रेड 3 नगरपालिका नीमच को सात प्रतिशत के मान से 3600₹ की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है, आवेदक नीलेश नागर के बिल पास कराने की एवज में नपा में पदस्थ लेखापाल द्वारा रिश्वत मॉंगी गई थी, जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के नेर्तत्व में टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है...बताया जा रहा है कि आवेदक निलेश नागर द्वारा नीमच शहर में की गई पेंटिंग के बिल पास करने की एवज में 7% के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई थी जानकारी में यह भी सामने आया की 7% की रिश्वत नगर पालिका सीएमओ तक भी पहुंचने वाली थी, फिलहाल उक्त मामले में जांच जारी है, उपरोक्त मामले में लोकायुक्त अधिकारी बसंत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर निवासी नीलेश नागर ने इस सबंन्ध में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त में 12 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था, कि दीपा फाइन आर्ट के नाम से उनके द्वारा नीमच नगर पालिका में चित्रकारी एवं पेंटिंग बनाने का ठेका लिया गया था, पहले नागर द्वारा 72000 का बिल लगाया गया था जिसे लेखापाल द्वारा कम करते हुए 52000 कर दिया गया और उसे पास करने के लिए लेखापाल महेश जैन द्वारा 7% के हिसाब से रिश्वत मांगी गई थी, जिस पर सत्यापन कर ट्रैप प्लान किया गया और 52000 के हिसाब से 7% का भुगतान 3600 रु लेते हुए आज लेखापाल महेश जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, इनके द्वारा यह भी बताया गया है कि 7% के हिस्से में ऑडिट और सीएमओ भी संलिप्त हैं, उपरोक्त मामले में जांच की जाएगी यदि वे लोग भी इस मामले में संलिप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
शहर हित मे नपा नीमच की नई परिषद में भले ही किसी चहुँमुखी विकास कार्य का मुर्हत न हुआ हो, लेकिन नई परिषद में बैठे पुराने भृष्ट तंत्र ने भ्र्ष्टाचार का अपना मुर्हत रिश्वतखोरी के साथ आखिर कर ही लिया...इंदौर निवासी नीलेश नागर के आवेदन पर आज नपा नीमच में लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए, रिश्वतखोर प्रभारी लेखापाल महेश जैन को गिरफ्तार किया, वहीं मामले में आगे की कार्यवाही जारी है,,,नपा में भृष्टाचार के इस कांड की खबर से ही सनसनी फैल गई, और दफ्तरों में बैठे जिम्मेदार सकते में आ गए...वहीं नई परिषद के शुरुआती दौर में नपा में पदस्थ जिम्मेदारों की इस करतूत के बाद नवागत अध्यक्षा के दावे भी खोखले साबित होते दिख रहे है, जहाँ नपा में बैठे जिम्मेदारों की भृष्ट कार्यप्रणाली का यह उदारहण नपा की बे-लगाम व्यवस्था को बंया कर रहा है...!