राजस्थान में सक्रिय हुए मिलावट के तीन माफिया, पवन, राजू और योगेश....जहरीले कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी में स्थानीय प्रशासन.....
राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में जहरीली भट्टिया संचालित कर काले कारोबार को अंजाम देने वाले नीमच के तीन मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी स्थानीय प्रशासन ने कर ली है, बताया जा रहा है, की नीमच से अपना ठिकाना बदलकर राजस्थान के भंवर माता और गोमाना क्षेत्र में मिलावट की फेक्ट्री संचालित करने वाले, मिलावट के माफिया पवन,योगेश और राजू के गोपनीय ठिकानों पर राजस्थान सरकार की स्थानीय प्रशासनिक टीम जल्द ही बड़ी कार्यवाही को अंजाम दे सकती है,,,खबरों के मुताबिक खाद्य पदार्थो पर जहरीली मिलावट का यह अवैध कारोबार क्षेत्र के कुछ स्थानीय रसूखदारों के दम पर अब तक फल फूल रहा है, जिनके संरक्षण में नीमच के तीन मिलावट खोरों ने अपने ठिकाने राजस्थान में स्थापित किये और स्थानीय प्रशासन को गुमराह कर अब तक मिलावटी खोरी को अंजाम तक पहुँचाते हुए, जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने को मिलावट के माफिया आमदा है,,,बतादें की ठिकानें बदलकर मिलावट के कारोबार को अंजाम देने वाले इन नामों की चर्चा मध्यप्रदेश प्रदेश में चलाये गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत नीमच में भी खूब चली थी, इनमें मिर्ची सेठ के नाम से मशूहर योगेश गर्ग के नीमच स्थित ठिकानों पर कई बार खाद्य ओषधि प्रशासन द्वारा सेम्पलिंग कार्यवाही भी हो चुकी है, जहाँ मिर्ची में मिलावट से लेकर धनिये पर कलर चढ़ाने तक का कारनामा मिर्ची सेठ को लेकर सुर्खियों में रहा है...वहीं मिलावट के दो अन्य महारथी पवन गोयल और राजू बीड़ी का नाम भी भट्टी कारोबार को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहा है...अब ऐसे में मिलावट के खिलाफ होने वाली कार्यवाहियों से बचने के लिए काले कारोबारियों ने अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के नए रास्ते खोजना शुरू कर दिए है...जहाँ दो राज्यो के प्रशासनिक अमले को पंगु बनाते हुए, मिलावट के माफिया अपने नापाक मंसूबो में कामयाब होते जा रहे है....?