logo
add image

मिलावट खोरी को अंजाम देने,पवन के कंधे पर मिर्ची सेठ ने रखी बंदूक ....पर्दे के पीछे रहकर, काले कारोबार में सफेद पॉश की भूमिका निभा रहा "मिर्ची सेठ".....

नीमच//खाद्य पदार्थो में मिलावट खोरी को अंजाम देकर काली कमाई से मोह रखने वाला, मिलावट का माफिया हर प्रकार से अपने काले कारोबार को अंजाम तक पहुँचाना चाहता है, फिर तरीका चाहे कोई भी हो और ठिकाना कहीं भी,अवैध कमाई के रास्ते आसानी से खोज ही लिए जाते है...कुछ ऐसे ही नायाब तरीकों के साथ नीमच के कुछ चर्चित कारोबारियों ने मिलावट का अपना जहरीला अड्डा राजस्थान के इलाकों में जमाया है, जहाँ जहरीली भट्टियों में खाद्य पदार्थ के रूप में तैयार होने वाला जहर आमजन की थाली तक पहुँच रहा है...खास बात यह है, की मंडी में सफेदपॉश कारोबारी का चौला पहने लोग मिलावट के इस जहरीले कारोबार में राजस्थान की और अपने पांव पसार रहे है, जो पर्दे के पीछे रहकर कृषि मंडी से किसानी उपज क्रय कर उसे जहरीली भट्टी में झोंक रहे है....राजस्थान के गौमना में संचालित मिलावट के अड्डे से जुड़ी हकीकत यहाँ सामने है, जहाँ काले कारोबार को अंजाम देने के लिए पवन के कंधे पर "मिर्ची सेठ" ने बंदूक रखी है...बताया जा रहा है, की गौमाना में मिलावट खोरी के इस अवैध कारोबार का मुख्य किरदार "मिर्ची सेठ" है...जो पवन की सरपरस्ती में गौमना स्थित जहरीली भट्टियों में उपज को तैयार कर जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने को आमदा है...! इधर पवन और मिर्ची सेठ से जुड़े मिलावटखोरी के इस धंधे में परिवहन का ठेका "गायत्री ट्रेवल्स" के संचालको के जिम्मे है, जो यात्री बसों की आड़ में मिलावट का जहर देश के अलग-अलग इलाकों में पहुँचा रहे है...और इस बीच मिलावट खोरों से लेकर ट्रेवल्स संचालक तक सिस्टम की आंखों में धूल झोंकते हुए, खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है...?

Top