खांकि की खांक में अवैध कारोबार, और नींद में खाद ओषधि विभाग...? नीमच का बघाना क्षेत्र और जहरीले कारोबार में पान वाले कि हिमाकत.....मिलावट के खिलाफ सुस्त पड़ी कार्यवाही के बाद अस्तित्व में आया भट्टी कारोबारी.... मिलावट खोरी के चर्चित चेहरे ने सरकारी अभियान का निकाला दम...!
नीमच// प्रदेश में मिलावट के खिलाफ चलाया गया अभियान और इस बीच मिलावट के ठिकानों पर स्थानीय जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों ने इससे जुड़े माफियाओं की कमर तोड़ रख दी थी, जिसके बाद मिलावट का "हब" बन चुके मालवा के नीमच में इस अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान का खासा प्रभावी असर हुआ,और मिलावट से जुड़े कुछ माफियाओं ने अपने इस अवैध कारोबार से तौबा तक कर ली...हालांकि इस बीच देखने मे यह भी आया कि जहरीले कारोबार से जुड़े कुछ मिलावटखोरों ने अपने काले कारनामों का सिलसिला बदस्तूर जारी रखा, और मिलावट खोरी से जुड़ी इस अवैध गतिविधि को अंजाम देने अपने ठिकाने बदल डाले, जो आज भी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में संचालित हो रहे है, जिसके खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की तैयारी स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा चुकी है, और खबरों के मुताबिक राजस्थान में भी मिलावट के इस नासूर के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक त्योहारी सीजन में हो सकती है...? इधर बात करे मध्यप्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दौरान कार्यवाही के मुख्य केंद्र बने नीमच की तो यहाँ दूध से लेकर कृषि उपज में मिलावट करने वालों की एक लंबी फेहरिस्त थी, जिसके खिलाफ स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्ती से कदम उठाया गया, और संबंधित लोगों के खिलाफ रासुका जैसी कार्यवाही भी की गई...लेकिन समय के साथ जिम्मेदारों की उदासीनता और मिलावट के खिलाफ सुस्त पड़ी कार्यवाहियों ने अभियान का भी दम निकाल दिया...सरकार की सख्ती का ख़ौफ एक आदत में बदल गया और जहरीले कारोबार की हिमाकत मिलावट खोरों के बीच दिखने लगी...नतीजा शहर के चारों कोनों में अवैध करोबार के अड्डे एक बार फिर अपने परवान चढ़कर बेखोफ संचालित होने लगे जिसकी भनक शायद अब जिम्मेदारों को भी नही लगती..... उदाहरण शहर के उपनगर बघाना थाना क्षेत्र का है, जहाँ भट्टी कारोबार से जुड़े एक चर्चित चेहरे ने सिस्टम की नाक के नीचे जहरीले कारोबार को संचालित करने की हिमाकत दिखाई है,,,और इसमें कोई अतिशयोक्ति भी नही की जिम्मेदार विभाग के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को इसकी भनक नही...बस ऑंखमुंद कर अमभिज्ञता काले कारोबार के खिलाफ जाहिर की जा रही है...? जहाँ एक पान वाले के रूप में मिलावट का माफिया सिस्टम की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए, जहरीले कारोबार में अपने मंसूबो को अंजाम तक पहुँचा रहा है....!