logo
add image

अवैध डोडाचूरा मामला-पर्दे के पीछे छिपे तस्कर पुलिस कार्यवाही से नो-दो ग्यारह....तस्करी के सूत्रधार, ओम, रमेश और मांगीलाल को किसका मिला सरंक्षण...? मादक माफियाओं की हाईप्रोफाइल एप्रोच, कानून को दे रही चुनोती...पड़ताल में हो सकता है, तस्करी के सरगनाओं का पर्दाफाश...

अवैध मादक तस्करी मामले में हाल ही में जिला पुलिस के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी और सफल कार्यवाहियों को अंजाम दिया है, जहाँ भारी मात्रा में तस्करी की खेप पकड़ने के साथ ही मौके से आरोपी तस्कर को दबोचने में भी महती सफलता पुलिस के हाथ अब तक हुई अधिकांश कार्यवाहियों में लगी है...वहीं एनडीपीएस से जुड़ी बड़ी कार्यवाहियों के बाद मामले की पतारसी के दौरान तस्करी में संलिप्त मुख्य आरोपियों की खाक छानने में भी खांकि ने कोई कसर नही छोड़ी...लेकिन इस बीच नशे के कारोबार से जुड़े कुछ संदिग्ध चेहरे ऐसे भी है, जो अपने रसूख के दम पर कानून को भी गच्छा देते हुए, खांकि के शिकंजे से अब तक बचते आये है, और तस्करी के मुख्य सूत्रधारों के रूप में अपनी भूमिका निभाने वाले इन मादक माफियाओं की जड़े इतनी मजबूत है, की तस्करी के कुख्यात सरगना होकर भी कानून के लंबे हाथ इनके गिरेबाँ तक पहुँच नही पाते...?
इसका हालिया उदाहरण जावद थाना क्षेत्र में की गई 9 क्विंटल 19 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ की गई, कार्यवाही के बाद सामने आया है, जहाँ नयागांव चौकी पुलिस टीम ने जितनी मुस्तैदी और सक्रियता के साथ घेराबंदी कर पिछले दिनों डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और पतारसी के दौरान मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी खांक छानते हुए उन्हें सलाखों के पीछे धकेला...वहीं नशे के इस कारोबार में संलिप्त अन्य संदिग्ध माफिया भी उतनी ही चालाकी से कार्यवाही से बाहर निकलने में कामयाब रहे...विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक 9 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा तस्करी मामले में मनासा क्षेत्र के ओम, रमेश, मांगीलाल पाटीदार भी मुख्य भूमिका में थे, जिनमें मांगीलाल क्षेत्र में डोडाचूरा तस्करी का एक चर्चित चेहरा माना जाता है, और अधिकांश मामलों में संलिप्त होकर भी हर बार पुलिसिया कार्यवाही से बचने की चालों में सफल होकर कानून के लिए चुनोती बन जाता है...
इधर बात करें एनडीपीएस के मामलों में इन छिपे हुए तस्करों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही की तो जांच के दौरान तथ्यों के अभाव में तस्करी में शामिल मांगीलाल जैसे कुख्यात तस्कर हर बार पाक साफ होकर निकल जाते है...?
लिहाजा मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े मामलों में पुलिस अपना काम जरूर करती है, लेकिन पड़ताल में कहीं चूक होने की संभावनाओं से भी इंकार नही किया जा सकता...बहरहाल तस्करी के एक बड़े मामले में मनासा क्षेत्र के नामी तस्करों का नाम इन दिनों सुर्खियों में है, जिनके खिलाफ महकमे के आला अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए, गम्भीरता दिखाने की आवश्यकता है, ताकि पर्दे के पीछे छिपे तस्करी के मुख्य सरगनाओं का भी पर्दाफाश हो सके...!

Top