logo
add image

मिलावट के माफियाओं ने दी जिला प्रशासन को खुली चुनोती...? बघाना थाना क्षेत्र में नीरज-पंकज का ठिकाना उगल रहा मिलावट का जहर...जिम्मेदार विभाग की उदासीनता, शहर में बढ़ने लगी भट्टी कारोबारियों की सक्रियता...!

नीमच//शुद्ध के लिए युद्ध करने वाली शिवराज सरकार के सिस्टम की उदासीनता ने खाद्य पदार्थो में मिलावट की जहरीली भट्टियों को एक बार फिर हवा दे दी है, मिलावट के माफिया पूरी तरह सक्रिय हो चुके है, और शहर के अलग-अलग इलाकों में जहरीली भट्टियां संचालित होने लगी है, जहाँ रासुका जैसी कार्यवाही का ख़ौफ भी अब मिलावट खोरों के बीच नही रहा, बेखोफी आलम यह है, की शहर के कुछ इलाकों में पुलिस थानों के आसपास ही मिलावट का यह काला कारोबार अपने अंजाम तक पहुँच रहा है...
जहाँ न तो खांकि को इसकी भनक है, और न ही जिम्मेदार विभाग का इस और ध्यान, लिहाजा अभियान के दौरान मिलावट और मिलावट खोरों के खिलाफ जंग लड़ने वाले जिम्मेदार अधिकारी भी काले कारोबारियों और उनके कारनामों के आगे नतमस्तक हो चुके है...नतीजा मिलावट का यह अवैध कारोबार शहर में सिस्टम की खांक में पनपता हुआ,आमजन की रसोई तक घोल जा रहा है...!
खबरों के मुताबिक शहर के बघाना थाना क्षेत्र में मिलावट का एक ठिकाना नीरज- पंकज के संरक्षण में जहर उगल रहा है, जहाँ लगने वाली जहरीली भट्टियां और उसमें तपने वाला खाद्य पदार्थ मानव स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने को तैयार है, और मिलावट के इस गोरखधंधे के खिलाफ बात करें कार्यवाही की तो यहाँ जिम्मेदारों की गंभीरता से कहीं ज्यादा मिलावट के माफियाओं की सक्रियता शहर में बढ़ चुकी है, जहाँ नीरज पंकज जैसे मिलावट खोर अपने अवैध कारोबार को अंजाम देते हुए,जिला प्रशासन को खुली दे रहे है...?

Top