सिंगोली से नीमच के सट्टा माफियाओ को नशे का सामान देने आए थे, "ड्रग तस्कर"..... नंदन ने घिसा पुलिस के सामने चंदन और पीयूष मलेशिया के साथ हो गया कार्यवाही से बाहर.... शहर के इंदिरा नगर चौराहे पर चल रही थी डीलिंग, तीसरी आंख उगलेगी राज....?
नीमच//शहर में एमडीएमए ड्रग को लेकर लगतार बढ़ रही संगीन गतिविधियों और ड्रग पैडलर के रूप सट्टा माफियाओ की इसमें संलिप्तता किसी से छिपी नही है, पिछले कुछ समय से नशे का यह अवैध कारोबार युवाओं के बीच घुल रहा है, जिसके खिलाफ सिटी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है...! प्रतिबन्धित नशीली दवाई एमडीएमए ड्रग की तस्करी के खिलाफ कुछ समय पूर्व केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की सनसनीखेज कार्यवाही और इसके बाद स्थानीय ड्रग पेड़लरों के खिलाफ नीमच सिटी थाना पुलिस की कार्यवाही के बाद यह तो साफ हो चुका है, की अफीम और डोडाचूरा की तस्करी के लिए देश भर में विख्यात मालवांचल का नीमच जिला अब एमडीएमए ड्रग के अवैध कारोबार की चपेट में आ चुका है, जिसका नेटवर्क शहर के पॉश इलाको से लेकर गांव की गलियों तक फैल चुका है, जहाँ ड्रग पैडलर एमडीएमए ड्रग का अवैध कारोबार करने के साथ ही युवा पीढ़ी को नशे के इस दलदल में धकेलने का काम कर रहे है,,,महानगरों में बैठे ड्रग माफियाओं द्वारा यह पूरा सिंडिकेट ऑपरेट किया जा रहा है...जिसे स्थानीय स्तर पर सट्टा कारोबार और तस्करी से जुड़े माफिया अंजाम तक पहुँचा रहे है...!
बताया जा रहा है, की एमडीएमए ड्रग तस्करी के खिलाफ सिटी थाना पुलिस की सफल कार्यवाही के बाद मामले में संदिग्ध तौर पर शामिल सट्टा कारोबारियों की संलिप्तता भी चर्चा का विषय बनी हुई है, खबरों के मुताबिक ड्रग तस्कर नीमच इंदिरा नगर में सट्टा माफिया पीयूष मलेशिया और नंदन को माल की डिलीवरी देने पहुँचे थे, लेकिन पुलिस कार्यवाही से दोनों संदिग्ध नो-दो ग्यारह हो गए...?
फिलहाल ड्रग तस्करी के खिलाफ सिटी पुलिस की कार्यवाही के बाद शहर के स्थानीय ड्रग पैडलर भूमिगत हो चुके है, और मामले में दो संदिग्धों की भूमिका को लेकर तस्कर गिरोह सहित पुलिस महकमे में भी हलचल तेज हो चुकी है, जिसके बाद अब देखना होगा कि ड्रग तस्करी के इस सनसनीखेज मामले में सामने आ रहे, अन्य संदिग्धों की खांक छानने में खांकि को कितनी जल्द सफलता हाथ लगती है...!