तस्करों के हलक में खांकि ने डाला हाथ, डेढ़ करोड़ की स्मेक पकड़ी....असम से लाकर राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में खपने जा रहा था, नशे का सामना....अंजाम तक पहुँचने से पहले ही हाइवे से धरा गया "तस्कर शाहरुख" एसपी वर्मा के निर्देशन में सिटी टीआई का एक्शन मोड़, शिकंजे में मादक माफिया.....
नीमच//तस्करों के खिलाफ चुप्पी और सट्टा कारोबार को खुली छूट जैसी चौतरफा आलोचनाओं से घिरी रहकर पिछले कई दिनों से निरन्तर सुर्खियों में रहने वाली नीमच सिटी थाना पुलिस टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए, जिले ही नही बल्कि बल्कि प्रदेश स्तर तक खांकि का गौरव बढ़ाया है...अफीम, डोडाचूरा और गांजा तस्करी को लेकर शीर्ष पटल पर रहने वाले मालवांचल के नीमच जिले में स्मेक तस्करी के खिलाफ सम्भवतः अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है...जिसे जिले की सिटी थाना पुलिस ने सफलता के साथ अंजाम देते हुए, बड़ी मात्रा में नशे की खेप के साथ आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है...!
एसपी सूरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश के कुशल निर्देशन एवं सीएसपी एफएस परस्ते के मार्गदर्शन में सिटी टीआई करणी सिंह शक्तावत के नेर्तत्व में सिटी थाना पुलिस टीम ने स्मेक तस्करी के खिलाफ बड़ी और सफल कार्यवाही को अंजाम देते हुए, आरोपी तस्कर के कब्जे डेढ़ करोड़ कीमती करीब 14 किलो 560 ग्राम स्मेक जब्त की है...!
जानकरी के मुताबिक सिटी पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि चौथखेड़ा फंटे के समीप एक युवक मादक पदार्थ लेकर खड़ा है, और राजस्थान की और जाने की तैयारी में है, सूचना पर टीआई शक्तावत ने मामले में गम्भीरता दिखाते हुए, सक्रियता के साथ मय बल के मुखबिर की निशानदेही पर घेराबंदी कर शाहरुख पिता फिरोज खान उम्र 25 वर्ष निवासी नीमच को हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसके कब्जे से 14 किलो 560 ग्राम स्मेक पुलिस द्वारा जब्त की गई, प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ को असम से लाना बताया, जिसे राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में सप्लाय करने जा रहा था...! उक्त कार्यवाही में टीआई शक्तावत, एसआई असलम पठान, एएसआई अखिलेश घोंघडे, प्रधान आरक्षक, जितेंद्र जगावत, अजित कुमावत, आरक्षक नंदकिशोर, राकेश मीणा, महेंद्र व सायबर सेल के कुलदीप सिंह की भूमिका सराहनीय रही...!