अजाक्स संगठन की आवश्यक बैठक संपन्न, प्रतिभा सम्मान सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर हुई चर्चा।
नीमच// रविवार को स्थानीय अंबेडकर सर्कल के पीछे स्थित गार्डन में अजाक्स संगठन की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें अजाक्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में वर्षभर होने वाली गतिविधियों और प्रतिभा सम्मान को लेकर चर्चा की गई। अजाक्स संगठन के जिला अध्यक्ष आरपी मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आज अजाक्स संगठन कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है जिसमें अजाक्स गतिविधियों और आगामी योजना में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं 26 नवंबर को सविधानसभा गठन पर कार्यक्रम करने को लेकर विस्तृत चर्चा यहां की गई हैअजाक्स सन्गठन कर्मचारी संगठन है इसलिए बैठक में कर्मचारियों को आ रही समस्याओं और निराकरण को लेकर भी यहां चर्चा की गई है और वर्ष पर होने वाली गतिविधियों के अतिरिक्त इस बार संगठन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया है। जल्द ही प्रतिभा सम्मान समारोह की तारीख निर्धारित कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।