108 जोड़े द्वारा मुनी पीयूष चंद्र विजय जी की निश्रा में नाकोड़ा भैरव महा पूजन का हुआ आयोजन
नीमच// आचार्य श्रीमद विजय श्री ऋषभ चंद्र सुरेश्वर जी मसा के शिष्य वरिष्ठ मुनि राज पियूष चंद्र विजय मुनि महाराज की पावन निश्रा एवं श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर श्री संघ नीमच के तत्वाधान में मिडिल स्कूल मैदान के पास जैन भवन में 30 अक्टूबर रविवार को श्री नाकोड़ा भैरव महा पूजन का आयोजन 108 जोड़ों द्वारा किया गया।श्री जैन श्वेतांबर जैन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी व पारस लसोड़ा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि आचार्य श्रीमद विजय श्री ऋषभ चंद्र सुरेश्वर जी मसा के शिष्य वरिष्ठ मुनि राज पियूष चंद्र विजय मुनि महाराज की पावन निश्रा एवं श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर श्री संघ नीमच के तत्वाधान में आज श्री नाकोड़ा भैरव महा पूजन 108 जोड़ों द्वारा किया जा रहा है। इसमें समाज के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया है और बड़े भक्ति भाव से यह पूजन अर्चन किया जा रहा है मुनिराज द्वारा विभिन्न प्रकार की पूजा यहां पर कराई जा रही है पूजन में बैठने के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया गया है पूजन में बैठने वालों को निशुल्क मूर्तियां पूजन सामग्री आदि प्रदान की गई है और बड़े ही भक्तिमय माहौल में यहां विधि विधान से पूजन कराया जा रहा है