निरंतर विवाद में रहने वाली मनासा पुलिस, की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया चक्का जाम,दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
नीमच। // जिले के थाना मनासा के पुलिस कर्मीयो की ज्यादती से परेशान होकर एक युवक बबलू बागरी ने आत्म हत्या करली।जिसके बाद परिजनों ने थाने के सामने मनासा-रामपुरा मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया, साथ ही परिजनों द्वारा दोषी पुलिसकर्मीयो पर, हत्या का मूकदमा दर्ज करने के ओर परिजनों को 50 लाख रु के मूआवजे की मांग भी की जा रही है।पीड़ित परिजनों के साथ कांग्रेस के पदाधीकारीयो एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, सागर कछावा, मनीष पोरवाल, एवं पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर आदि जनप्रतिनिधि भी मौजूद है जिन्होंने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये और कार्यवाही की मांग की।मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में दशरथ उर्फ बबलू बागड़ी उम्र लगभग 20 वर्ष को गंभीर हालत में मनासा अस्पताल लाया गया था जहां से उसे नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था।यहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।जिसका शव पीएम करा कर सुबह पुलिस ने परिजनों को सौंपा।जिसके बाद मृतक के भाई राजू बागड़ी, बंटी,दिनेश सहित परिजनो द्वारा मनासा थाने के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया।विरोध प्रदर्शन करते परिजनों द्वारा पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।यह भी बताया जा रहा है कि बालक बालिका के फरार होने के मामले में मनासा पुलिस बबलू को प्रताड़ित कर रही थी और उसके साथ मारपीट की जा रही थी जिससे परेशान होकर उसने आत्म हत्या जैसा कदम उठाया है।