logo
add image

इलाज के अभाव में बेटी की मौत,परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए प्रताड़ना के आरोप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,एसपी से लगाई गुहार...

नीमच// इलाज के अभाव में बेटी की मौत और ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने के मामले में इंदौर निवासी सौदागर परिवार की महिला गुरुवार को नीमच पहुंची जहां उसने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और दहेज मांगने के आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी सूरज कुमार वर्मा के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत की। जिसमें उसने बताया कि उसका नाम ज्योति सौदागर पति उमेश सौदागर है और वह लाबरिया भेरु मालीपुरा इंदौर की निवासी है उसकी दोनों पुत्रियां अंजलि और रोशनी की शादी लगभग डेड वर्ष पूर्व अभिषेक उर्फ गोलू पिता रंजीत सौदागर व रितिक पिता रणजीत सौदागर निवासी विनोबा गंज से हुई थी विवाह के बाद कुछ समय तक तो ससुराल पक्ष ने दोनों बालिकाओं को अच्छा रखा फिर छोटी-छोटी बात को लेकर अंजली और रोशनी से झगड़ा करने लगे एवं बात-बात पर कम दहेज लाने की बात को लेकर प्रताड़ित करते रहे। ससुराल पक्ष की तरफ से दबाव बनाया जाता था कि तुम्हारे मायके से दहेज के रूप में 50 हजार रु लाओ नहीं तो तुम्हें हम नहीं रखेंगे और रोशनी के ससुर कहते थे कि यदि तुम दहेज नहीं लाते हो तो हम रितिक की दूसरी शादी कर देंगे विगत साथ 8 माह पूर्व भी अंजली ओर रोशनी के साथ उनके ससुराल वालों ने मिलकर मारपीट की थी जिसका आवेदन भी अंजलि ने पुलिस थाने में दिया था जिस पर समझाईश के बाद कुछ दिनों तक मामला शांत रहा परंतु ससुराल पक्ष द्वारा पुनः दोनों बेटियों को प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। विगत 1 माह से रोशनी की तबीयत खराब थी और रोशनी के ससुराल वाले उसके इलाज के लिए मायके से पैसा लाने को कह रहे थे हमारे द्वारा इलाज के लिए पैसा भी दिया गया परंतु रोशनी के ससुराल वालों ने उसका इलाज नहीं कराया और उसे अधिक प्रताड़ित करने लगे जिस कारण समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते 26 अक्टूबर को रोशनी की मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी भी ससुराल पक्ष द्वारा मुझे ना देते हुए उसके क्रियाकर्म की तैयारी कर दी गई जैसे तैसे मेरी दूसरी बेटी अंजली द्वारा मुझे फोन पर सूचना की गई और मैं तत्काल नीमच पहुंची और मैंने क्रिया कर्म का विरोध करते हुए पोस्टमार्टम की मांग की तो ससुराल पक्ष ने दबाव बनाते हुए जबरन रोशनी का क्रिया कर्म कर दिया, ज्ञापन में बताया गया कि रोशनी के ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ ज्यादती मारपीट और प्रताड़ित करने के कारण उसकी मौत हुई है ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने मांग की है कि रोशनी के ससुराल पक्ष मैं अभिषेक उर्फ गोलू पिता रंजीत सौदागर व रितिक पिता रंजीत सौदागर निवासी विनोबा गंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई कर हमें न्याय दिलाया जाए।

Top