logo
add image

दो दोस्तों में पड़ी दरार,जमीनी विवाद में शुरू हुवा शिकायतों का दौर,एक पेट्रोल पंप संचालक तो दूसरा पेशे से विकिल,एडवोकेट शर्मा ने पत्रकार वार्ता में खोले राज....

नीमच// जमीन विवाद को लेकर दो दोस्तों के बीच दरार पढ़ना शुरू हो गई है और दरार भी ऐसी की अब दोनों तरफ से शिकायतों के दौर भी शुरू हो गए हैं जो कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे आज एक दूसरे के दुश्मन हो गए हैं इन दो दोस्तों में एक पेट्रोल पंप संचालक है तो दूसरा पेशे से वकील मंगल वार को नीमच राज पैलेस में पत्रकार वार्ता के दौरान अधिवक्ता दर्शन शर्मा ने यादव गोल्डन फिलिंग स्टेशन संचालक वीरेंद्र अहीर उनके पिता व भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जिसमे बिना अनुमति अवैध रूप से पेट्रोल पंप लगाने साथ ही अवैध रूप से होटल निर्माण करने और नयागांव बैरियर पर 129 वाहनों की सूची मीडिया को सौंपते हुए वसूली के आरोप लगाए।एडवोकेट दर्शन शर्मा ने बताया कि उनके अधिपत्य की करीब 10 बीघा भूमि ग्राम बरुखेड़ा नीमच बाईपास से लगी हुई है और समीप हो वीरेंद्र अहीर पिता ओमप्रकाश अहीर की भूमि भी है जिस पर उनके द्वारा बिना नगर तथा ग्राम निवेश के नक्शा पास किए बिना ग्राम पंचायत की निर्माण अनुमति लिए अवैध होटल के निर्माण का कार्य किया जा रहा है साथ ही दर्शन शर्मा ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा कृषि भूमि से व्यवसायिक परिवर्तन किये सर्वे नंबरों पर यादव गोल्डन फिलिंग स्टेशन नाम से भारत पेट्रोलियम के रिटेल आउटलेट का भी अवैध निर्माण किया गया है उपरोक्त दोनों निर्माणों में नियम कायदे सभी का उल्लंघन किया गया है जिसको लेकर अधिवक्ता दर्शन शर्मा द्वारा जिला कलेक्टर उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश सरपंच सचिव ग्राम पंचायत बरुखेड़ा सहित कई संबंधित विभागों व मंत्री लेवल तक की गई है परंतु कोई उचित कार्रवाई और निराकरण नहीं होने के कारण आज उनके द्वारा पत्रकार वार्ता रख पूरे मामले का खुलासा किया गया है वही मामले में यादव गोल्डन फिलिंग स्टेशन संचालन वीरेंद्र अहीर ने आरोपों को लेकर स्पष्ट कहा कि खरीदी हुई जमीन को हड़पने के लिए झूठी शिकायतें करते हुए दबाव बनाया जा रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा मनगढ़त झूठी शिकायत की जा रही है जबकि मौके पर सारे काम नियमानुसार किए गए हैं।यदि अललीगल है तो विभाग उसके लिए जाँच करे।

Top