ढाई करोड़ की ठगी ने फोड़ा वायदा के अवैध कारोबार का ठीकरा....डब्बा कारोबारी के गले मे फंसी हड्डी, न निगलते बन रही, न उगलते.....आईडी चुराकर "लाला" को लगाया ढाई करोड़ की सिल्वर का चुना.....
नीमच//शहर में अवैध डब्बा कारोबार से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें न सिर्फ करोड़ो की बे-हिसाब डीलिंग की गयी, बल्कि डब्बा गोल करने वाले इस अवैध कारोबार में झांसे में लेकर पहले आईडी चुराई गई, और बाद में ठगी को अंजाम देते हुए एक दलाल ने दूसरे दलाल को करीब ढाई करोड़ की टोपी तक पहना डाली, मामला इतना संगीन है कि करोड़ो की ठगी का यह मसला अब डब्बा कारोबारी के गले की हड्डी बन चुका है, जिसे न तो निगलते बन रहा है, और न ही उगलते, मसलन मामले में माकूल हल भी निकल जाए और कानून के कानों तक इसकी भनक भी न लग सके, इसका भी पूरा इतंजाम ठगी का शिकार बने डब्बा कारोबारी द्वारा किया जा रहा है... जानकारी के मुताबिक शहर में डब्बा कारोबार से जुड़े एक दलाल को यह चपत एक अन्य डब्बा कारोबारी विशेषज्ञ ने लगाई है, जिसमें आईडी के सहारे तकरीबन ढाई करोड़ की सिल्वर की ऑनलाईन ट्रेडिंग की गई, बताया जा रहा है, की ढाई करोड़ की चांदी का चूना डब्बा कारोबारी "लाला पाटीदार" और उसके अन्य सहयोगी को एक डब्बा कारोबार से जुड़े विशेषज्ञ लगाया है, जिसनें पहले तो "लाला" और उसके सहयोगी डब्बा कारोबारी को विश्वास में लिया और फिर उन्ही की आईडी से ढाई करोड़ की चांदी का सौदा डब्बा कारोबार से जुड़े ऑनलाईन ट्रेडर्स प्लेटफॉर्म पर कर डाला...खास बात यह है, की इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सबंधित डब्बा कारोबारियों को भनक तब लगी, जब ढाई करोड़ से उनका डब्बा गुल हुआ...और चांदी की चमक ने उनके चेहरे के रंग उड़ा दिए... बहरहाल अवैध डब्बा कारोबार से जुड़ा यह दबा छिपा मामला कारोबारियों के बीच हुई करोड़ो की ठगी के बाद सामने आया है, जहाँ आर्थिक मामलों से जुड़ी जांच एजेंसियों को भी सतर्क होने की आवश्यकता है, ताकि अवैध डब्बा कारोबार में लोगों का डब्बा गुल करने वालों को बे-नकाब किया जा सके....
पुलिस के साथ आंख मिचौली खेलकर अपने काले कारोबार को उसके अंजाम तक पहुँचाने वाले सट्टा माफियाओं और मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े माफियाओं के बीच अब एक ऐसा माफिया स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए चुनोती बनकर खड़ा है, जो देश भर में प्रतिबन्धित कारोबार को बेखोफ संचालित करने पर आमदा है...पुलिस कार्यवाही के डर से ठिकानें बदलकर शेयर मार्केट में फर्जी खरीदी-बिक्री कर ट्रेडर्स का डब्बा गुल और काले धन की हेराफरी में सरकार को राजस्व का चूना लगाने वाला डब्बा माफिया आज खुलकर शहर के बीच अपने गोरखधंधे का नेटवर्क संचालित कर रहा है, डब्बा कारोबार के खिलाफ देश भर में "सेबी" की सख्ती के बावजूद डब्बा माफिया छोटे शहरों में काले कारोबार का साम्राज्य खड़ा कर चुका है, और इस दौरान काली कमाई से अर्जित अवैध सम्पत्ति का पैमाना भी कुछ कम नही है, जिसकी पड़ताल की जाए तो अवैध डब्बा कारोबार में काले कारनामों का पर्दाफाश हो सकता है...!