logo
add image

एबीवीपी छात्र संगठन ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, करीब 1 घंटे प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र,दिया 3 दिन का अल्टीमेटम.....

नीमच// अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के बैनर तले विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संगठन नेता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। करीब 1 घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम ममता खेड़े को सौंपा,जिसमें बताया गया कि आईडी कार्ड के आधार पर छात्र-छात्राओं को बसों में किराया आधा किया जाए, प्राइवेट बस अथवा स्कूल बस में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए,प्रत्येक बस में महिला छात्रा व दिव्यांग की सीट आरक्षित की जाए, प्रत्येक कॉलेज में मुख्य द्वार के सामने सभी बसों का स्टापेज किया जाए, नीमच लोकल विद्यार्थियों के लिए बसों में निशुल्क सीटिंग की व्यवस्था हो, स्कूल बसों व ऑटो में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लागू किया जाए, स्कूल वाहन जो की अक्सर ओवरलोड चलते हैं उनकी सीटिंग व्यवस्था नियमानुसार की जाए,स्कूल वाहन चालकों का मासिक अथवा आकस्मिक समय में ड्रिंक एवं ड्राइव टेस्ट किया जाए, निजी स्कूल बसों में छात्राओं की जिम्मेदारी हेतु संबंधित विद्यालय महाविद्यालय की महिला स्टाफ का होना अनिवार्य किया जाए,सभी बसों में टिकट व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए जिसमें खेलकूद हेतु बाहर जाने वाले विद्यार्थियों को उसका क्लेम मिल सके। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई कि यदि तीन दिवस के भीतर उपरोक्त मांगे पूर्ण नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Top