8 नवंबर को 4 घंटे की अवधि तक रहेगा चंद्र ग्रहण,खग्रास चंद्रग्रहण में न्यूनतम भाग होगा ग्रसित, कब शुरू होगा चंद्र ग्रहण का असर पढे खबर...
.नीमच //कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंगलवार को चंद्रग्रहण होने वाला है जो इस बार कार्तिक पूर्णिंमा को बहुत विशेष बना रहा है। चंद्रग्रहण का प्रभाव सामाजिक,भौगोलिक और व्यक्तिगत रूप से समस्याओं को तो बढ़ाएगा लेकिन मंगल वार को खग्रास चंद्रग्रहण में न्यूनतम भाग ग्रसित होगा और इसकी अवधि लगभग 4 घंटे होगी,ग्रहणकाल को दान पुण्य साधना आदि के लिए बहुत श्रेष्ठ माना गया है। कार्तिक पूर्णिमा स्वयं में उपासना साधना दान पुण्य आदि के लिए वर्षभर में सबसे श्रेष्ठ दिन होता है। इसलिए आध्यात्मिक दृष्टि से इस बार कार्तिक पूर्णिमा का दिन बहुत विशेष रहेगा।ज्योतिषी के अनुसार यह चंद्रग्रहण खग्रास चंद्रग्रहण है जिसमें चंद्र का न्यूनतम भाग ही ग्रसित होता है। यह चंद्रग्रहण दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा यानि लगभग चार घंटे का यह ग्रहण होगा।बताया जा रहा है कि चंद्रग्रहण दोपहर में ही आरंभ हो जायेगा लेकिन भारत में चंद्रोदय संध्याकाल में होगा इसलिए भारत में यह चंद्रग्रहण स्पष्ट रूप से लगभग शाम 5.30 से 6.20 के मध्य दिखाई देगा।इस चंद्रग्रहण का सूतक मंगल वार सुबह 8 बजकर 29 मिनट से लग जाएगा,जिसको लेकर इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर पूरे दिन मंदिर के पट बंद रहेंगे और शाम 6.19 के बाद ग्रहण का मोक्ष होने पर ही मंदिरों के कपाट खोले जाएंगे। इस बार पूर्णिमा तिथि 7 नवंबर को शाम 4.16 से शुरू होकर 8 नवंबर की शाम 4.31 तक रहेगी।इसलिए पूर्णिमा तिथि की उपस्थिति और 8 तारीख को चंद्रग्रहण की स्थिति को देखते हुए,इस बार देव-दीपावली कार्तिक पूर्णिमा का पर्व 7 तारीख सोमवार की संध्याकाल में ही मनाया जाएगा।