मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्टर एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,वोटर जीजी ओर वोटर काका पुतलो का भी हुवा आवरण.....
नीमच// वर्ष 2023-24 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली ओर वोटर जीजी एवं वोटर काका पुतलो का अनावरण किया गया।मतदाता जागरूकता रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 स्कूल परिसर से कलेक्टर व एसपी द्वरा हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना हुई। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुई लायंस पार्क चोरहा पर समाप्त हुई।बुधवार प्रातः कलेक्टर एसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी क्रमांक 2 परिसर पहुंचे जहां सर्वप्रथम कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सूरज कुमार वर्मा ने शहीद मेघराज सैनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पा हार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए वोटर काका और वोटर जी जी के पुत्रों का अनावरण भी किया गया।जिसके बाद कलेक्टर व एसपी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।रैली हेमू कॉलोनी चौराहा, कमल चौक,विजय टॉकीज चौराहा होते हुए लायंस पार्क पहुंची। जहां पर रैली का समापन हुआ। रैली में स्कूली विद्यार्थी अपने हाथों में तख्तियां लिए शहरवासियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे थे।कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जानकारी देते हो बताया कि आगामी
विधानसभा औरलोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। और इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है तो मतदाता आए और संशोधन कराएं इसके लिए बीएलओ से लगाकर बूथ सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं।मतदाता जागरूकता रैली के दौरान एसपी सुंदर सिह कनेश, एसडीएम ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर शिवानी गर्ग आकांक्षा कठोतिया, नायब तहसीलदार पिंकी साठे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।