logo
add image

प्राथमिक उपभोक्ता भंडारण कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन....।

नीमच// प्राथमिक उपभोक्ता भंडारण कर्मचारी संघ बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंके जहा जिला आपूर्ति अधिकारी के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा,जिसमे बताया गया कि पिछले 3 माह से सरवर बिल्कुल भी सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं जिसके कारण भंडारण पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है आधुनिक युग में भी पीओएस मशीन में 2G सिम से कार्य लिया जा रहा है सेल्समैन को ईकेवाईसी एवं मोबाइल सीडिंग का कार्य भी वितरण समय के उपरांत ही करना होता है सरवर नहीं चलने के कारण वितरण प्रतिशत भी कम हो जाता है ज्ञापन में बताया गया कि सरवर समस्या का स्थाई हल निकाला जाए, हितग्राही का अंगूठा एक ही बार लगवा कर दोनों मद की वितरण व्यवस्था की जाए, पीओएस मशीन का नवीनीकरण किया जाए, शकर चावल नमक और गेहूं एक ही साथ प्रदान किए जाएं, पीओएस मशीन में 4जी या 5G सिम लगवाई जाए, चावल की मात्रा पूर्वक की जाए, भंडारे की कमीशन राशि बढ़ाई जाए जेसी मांगे शामिल की गई थी। प्राथमिक उपभोक्ता भंडारण कर्मचारी संघ ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को भी उपरोक्त संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया है और समस्या निराकरण की मांग की है

Top