किसान नेता बलवंत दास की आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल जिला,प्रसाशनिक अधिकारियो के सामने अड़े परिजन,50 लखा मुवाईजा,सरकारी नोकरी के साथ दोषियों पर कार्यवही की मांग,कलेक्टर के आदेश पर पटवारी गिरदावर निलंबित...
नीमच//जीरन थाना क्षेत्र में अंर्तगत आनेवाले कुचड़ोद निवासी बलवंत दास बैरागी की आत्महत्या का मामला बड़ा रूप लेता जा रहा है। बलवंत बैरागी ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें पटवारी गिरदावर सहित अन्य लोगों के नाम भी लिखे थे और जमीनी विवाद में रास्ते की बात को लेकर उसे प्रताड़ित करने की बात भी उसने सुसाइड नोट में लिखी थी। वही पीएम के बाद अब परिजन शव ले जाने को तैयार नहीं है परिजनों ने प्रसाशन से मांग की है कि उन्हें 50 लाख का मुवाइजा,परिवार के 1 सदस्यों को शासकीय नौकरी ओर सुसाइड नोट में दर्ज सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए। जिला अस्पताल में परिजनों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी शामिल थे। जिला अस्पताल में बढ़ते विरोध को देखते हुए एसडीएम ममता खेड़े,तहसीलदार विवेक गुप्ता, नायब तहसीलदार पिंकी साठे, एसडीओपी कैंट टीआई सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा था और मामले में परिजनों को समझाइश दी गई।इसी बीच एसडीएम ने परिजनों को बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पटवारी और गिरदावर को कलेक्टर के आदेश पर निलंबित किया गया है एवं अन्य लोगों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इधर परिजन मुवाइजे ओर नोकरी व सभी लोगो पर कार्यवही की मांग को लेकर आड़े हुवे थे जिसपर एसडीएम की समझाइश के बाद पीड़ित परिवार ने कलेक्टर के नाम एक आवेदन एसडीएम को दिया है जिसमे दोषी अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवही कर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाने, साथ ही मृतक के पुत्र कुलदीप को शाश्किय नोकरी ओर शाशन स्तर से 50 लाख रु का मुवाइजा दिए जाने की बात कही है।