तीनो विधान सभा की भारत जोड़ो यात्रा का नीमच में होगा संगम,18 को नीमच के मुख्य मार्गो से गुजरेगी यात्रा,बैठक में लिए गए निर्णय.....
नीमच// देश मे नफरत ओर घृणा के भाव को सम्पात करने रोजगार के अवसर प्रदान करने व राजनीति में आई विकृतियों को दुरने करने के उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में जन जागरण भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। इसको लेकर नीमच में भी जन जागरण रैली का आयोजन किया जाना है उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक ली गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नीमच जिले के तीनों विधानसभा जावद मनासा एवं नीमच में भी 18 तारीख को जन जागरण भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि देश मे नफरत ओर घृणा के भाव को सम्पात करने रोजगार के अवसर प्रदान करने व राजनीति में आई विकृतियों को दुर करने के उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में जन जागरण भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नीमच जिले से भी कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनका सहयोग करें और जन जागरण भारत जोड़ो यात्रा में सहभागिता की जाए जिसको लेकर आज कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर जिले के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक ली गई है और बैठक में निर्णय लिया गया है कि 18 तारीख को नीमच जिले की तीनों विधानसभा मैं भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी 18 नवंबर को जावद से यात्रा प्रारंभ होगी जो नीमच पहुंचेगी इसी प्रकार मनासा से भी यात्रा नीमच पहुंचेगी यहां नीमच के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी यात्रा का आयोजन करेंगे तीनों यात्राएं नीमच के गांधी भवन में एकत्रित होगी जहां से शहर के प्रमुख मार्गो से यह यात्रा निकलकर मंदसौर की ओर रवाना होगी इसके लिए पंजीयन भी किए जा रहे हैं जो यात्री उज्जैन तक यात्रा में जाना चाहते हैं उनके पंजीयन अलग किए जा रहे हैं और जो यात्री केवल यात्रा में सहभागिता कर रहे हैं वह यात्रा के साथ मंदसौर जिले की बॉर्डर तक सम्मिलित रहेंगे।उसके पश्चात मंदसौर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी उक्त यात्रा को अगले जिले तक पहुंचाएंगे।