logo
add image

एस.पी. सुरज कुमार वर्मा ने ली जनरल परेड की सलामी, बेहतर वेशभूषा पर पुलिसकर्मियों को दिये ईनाम, खराब टर्न आऊट पर दी चेतावनी....

नीमच//पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.11.2022 शुक्रवार प्रातः 07ः00 बजे पुलिस लाईन कनावटी स्थित परेड ग्राउन्ड में पुलिस अधिकारियोें एवं कर्मचारियों की जनरल परेड आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जनरल परेड की सलामी उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया। एस.पी. श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा परेड में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अर्न आऊट चेक कर बेहतर टर्न आऊट, परेड एवं परेड कमान्ड़ करने वाले पुलिस कर्मियों को ईनाम दिये जाने के साथ ही खराब टर्न आऊट वाले पुलिस कर्मियों को भविष्य के लिये चेतावनी दी गई। जनरल परेड के दौरान एस.पी. श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा स्नाईफर डॉग एवं ट्रेकर डॉग की गतिविधियों के संबंध में डॉग हेन्डलरों से जानकारी प्राप्त कर उचित दिशा निर्देश दिये गये। एस.पी. श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा बाद परेड पुलिस लाईन का निरीक्षण किया जाकर क्वाटर गार्ड, एम.टी. शाखा, स्टोंर, आर्म्स शाखा एवं पुलिस लाईन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाईन स्थित शासकीय वाहनों के निरीक्षण के दौरान एस.पी. श्री वर्मा द्वारा वाहनों के टुल्स किट, बलवा ड्रिल सामग्री , ड्रायवर डायरी , लॉग बुक, लाईट, इंडीकेटर, सायरन, हार्न, सर्च लाईट सुरक्षा जाली एवं वाहनो के मेंटेनस के स्तर की जॉच की गई तथा वाहन चालकों को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान एस.पी. श्री वर्मा द्वारा पुलिस लाईन स्थित आवासीय परिसरों का निरीक्षण कर निवासरत परिवारों से आवासों की समस्याओं के बारें में जानकारी प्राप्त कर उनके समुचित निराकरण हेतु रक्षित निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस कालोनी स्थित आवास के आसपास अच्छी साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण के लिये प्रधान आरक्षक होशियार सिंह द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पुलिस लाईन में जनरल परेड़ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री विमलेश शाक्य, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, रक्षित निरीक्षक आनंद घुंघरवाल, थाना प्रभारी बघाना अजय सारवान, कंपनी कमान्डर विसबल मुकेश द्विवेदी, प्रभारी यातायात सुबेदार मोहन भर्रावत, सुबेदार धर्मेन्द्र गौड़ सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Top