logo
add image

इंदौर की तर्ज पर नीमच में चली अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम...एक्शन में नगरपालिका प्रशासन, बुल्डोजर लेकर ढांचा ढहाने पहुँचा अमला.....निर्माण कर्ता को सीएमओ ने दिया अल्टीमेटम, मौके से हटाया मटेरियल....शिकायत उठाने को लेकर

नीमच//अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदेश भर में चल रही मुहिम की तर्ज पर सख्त कदम उठाते हुए, नीमच नपा प्रशासन ने भी कमर कस ली है, और अवैध निर्माण के खिलाफ पिला चलाने की सख्त चेतावनी निर्माण कर्ताओं को दी जा रही है, सीएमओ गरिमा पाटीदार एवं अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा के निर्देशन में अवैध निर्माण के खिलाफ नपा प्रशासन का एक्शन मोड़ शुक्रवार को शहर के अंबेडकर रोड़ स्थित एक निर्माणधीन बिल्डिंग के खिलाफ देखने को मिला..जहाँ नपा अमला पूरी तैयारी के साथ अवैध निमार्ण को ढहाने पहुँच गया, जिसके बाद मौके पर उपजे विवाद के चलते निर्माण कर्ता को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए, अमले ने निर्माण स्थल पर मौजूद मटेरियल को जब्त कर लिया गया...!
जानकारी के मुताबिक शहर के अंबेडकर रोड़ स्थित एक निर्माणधीन बिल्डिंग में एमओएस के उलंघ्नन के चलते नपा प्रशासन को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी, वहीं मामले में निरन्तर हो रही शिकायतों के बाद भी रसुख के दम पर निर्माण कर्ता अपने मंसूबो को अंजाम दे रहा था, जिस पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए, नपा सीएमओ एवं अध्यक्ष के निर्देशन में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने सबंधी कार्यवाही की और अमले को निर्देशित किया गया...लेकिन इस दौरान मौके पर गरमाई राजनीतिक और उपजे विवाद के चलते नपा का बुल्डोजर अवैध निर्माण के खिलाफ नही चल पाया और मटेरियल जब्त करने की औपचारिक कार्यवाही कर नपा अमले लौटना पड़ा...!
इधर मामले में अवैध निर्माणकर्ता "राजेश नागदा" की रसुखदारी शिकायत कर्ता पर भी भारी पड़ती जा रही है, मामले में रंगदारी दिखाते हुए शिकायत उठाने का दबाव बनाते हुए, "राजेश नागदा" द्वारा शिकायत कर्ता पर लगातार बनाया जा रहा है...हालांकि इस मामले में नपा प्रशासन ने पूरी गंभीरता के साथ अवैध निर्माण के खिलाफ कदम उठाया है, और निर्माणधीन ढांचे को ढहाने सख्त लहजे में अल्टीमेटम निर्माणकर्ता राजेश नागदा को दिया गया है...जिसके बाद अब देखना होगा कि अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा और सीएमओ गरिमा पाटीदार के नेर्तत्व में अवैध निर्माण के खिलाफ शिवराज सरकार की इस मुहिम को अमलीजामा पहनाया जाता है, या फिर मामले में राजनीतिक रसुखदारी नियमों पर भी भारी पड़ती है...?

Top