logo
add image

"एच टी फॉक्स" स्कैम के बाद निवेशकों को औंधा करेगी "एमटीएफई".....कंपनी का फर्जी सीईओ बनकर युवाओं को झांसे में ले रहा "हुजैफा".....बे-खबर स्थानीय पुलिस और आर्थिक मामलों से जुड़ी जांच एजेंसियां...? नीमच सहित आसपास के इलाकों में फैला हुजैफा का नेटवर्क, फर्जीवाड़े की चपेट में हजारों लोग.....

नीमच//शहर में इन दिनों ऑनलाइन ट्रेडिंग का ट्रेंड युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है, वजह है, छोटे से निवेश के बाद शुरुआती दौर में मिलने वाला प्रॉफिट, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संचालित होने वाले मल्टीनेशनल कंपनी के इस कारोबार में जोखिम कितना है, इस इसकी परवाह किये बिना, युवाओं को यह निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है, और जिले में इस नेटवर्क का मुख्य सरगना बना है, बोहरा समाज से जुड़ा "हुजैफा" जो मध्यप्रदेश के छोटे से शहर नीमच में कंपनी का फर्जी "सीईओ" बनकर युवाओं को झांसे में लेते हुए, उन्हें निवेश के लिए प्रेरित कर रहा है, और इसके लिए बाकायदा उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है...चौकानें वाली बात तो यह है, की इस प्रकार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग कारोबार को संचालित करने के लिए भारत सरकार की और से न तो उक्त कंपनी अधिकृत है, और न ही नीमच में बैठा इसका सीईओ "हुजैफा"...वहीं वैधानिक तौर पर किसी भी प्रकार की अनुमति हुजैफा के पास मौजूद नही है, जिसके आधार पर वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग सबंधी इस प्रकार के कारोबार का संचालन कर सके...?
मामले में फिलहाल स्थानीय पुलिस और आर्थिक मामलों से जुड़ी जांच एजेंसियां भी इस पूरी संदिग्ध गतिविधि से अब तक बे-खबर है, जिसके चलते "हुजैफा" जैसे फर्जी सीईओ सपनों के सौदागर बनकर युवाओं को फांसने में लगे है...!
बतादें की जिले भर में हुजैफा की मोनिटरिंग में संचालित हो रहा "एमटीएफई" का यह कारोबार कितना सुरक्षित है, इसकी भी कोई ग्यारंटी नही है...? गौरतलब है, की इसके पूर्व भी "एच टी फॉक्स" का ट्रेंड इसी प्रकार लोगों के बीच देखने को मिला था, लेकिन शुरुआती दिनों में निवेशकों को छोटा-मोटा प्रॉफिट देकर "एच टी फॉक्स" एक बड़े "स्कैम" को अंजाम देकर बंद हो गयी...ऐसे में फर्जीवाड़े की बुनियाद पर चल रही "एमटीएफई" निवेशकों के लिए कितनी सुरक्षित है, इसका अंदाजा भी बखूबी लगाया जा सकता है...?

Top