शहर में निकली नफरत छोड़ो संविधान बचाओ पद यात्रा,अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति नेता डॉ सुनीलम भी हुवे शामिल....
नीमच//देश भर के 300 जिलों में जनसंघटनो द्वारा नफ़रत छोड़ो संविधान बचाओ अभियान के तहत यात्राएं निकाल जा रही है इसी क्रम में 15 नवंबर मंगल वार को स्थानिय फोर ज़ीरो चौराहे से मंदसौर के लिए पैदल यात्रा निकाली गई।इस यात्रा को नीमच से हरी झंडी दिखाने लिए अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सुनीलम भी नीमच पहुचे ओर यात्रा में शामिल हुवे,यह यात्रा भारत छोड़ो आंदोलन में जेल जाने वाले 98 वर्षीय स्वंत्रता सेनानी डॉ जी जी पारिख के आह्वान और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी के मार्गदर्शन में समूचे देश गांव एव कस्बों से निकल रही है नीमच में इस यात्रा का शुभारम्भ 40 नंबर से हुवा जो कमल चोक,फवारा चोक बस स्टेण्ड होते हुवे मंदसौर के लिए रवाना हुई इस यात्रा में करीब 30 से 35 लोग शामिल थे यात्रा का समापन मंदसौर के गांधी चौराहे पर किया जाएगा।