पुलिस और यातायात विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई,काली फिल्म,तीन सवारी ओर साउंड सायलेंसर पर काटे चालान....
नीमच// बुधवार को पुलिस और यातायात विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतारी गई ओर तीन सवारी एव अधिक आवाज वाले साइलेंसर वाहनों के चालान भी बनाए गए।डीएसपी विमलेश उड़के ने जानकारी देते हुवे बताया कि कानून व्यवस्था को लेकर सभी थानों का फोर्स शहर के विभिन्न चौराहों पर लगाया गया है इसी बीच यातायात जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लोगों को समझाइश भी दी जा रही है और इसी दौरान चार पहिया वाहनों से काली फिल्म भी उतारी गई है इसके साथ ही बिना हेलमेट वाहन चालको और तीन सवारी वाहन चालकों पर भी चालानी कार्रवाई की गई है यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, नागरिकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वह यातायात नियमों का पालन करें।