logo
add image

खांकि के भेष में "शिव राज" का सरकारी लुटेरा.....एनडीपीएस में पार्टी बनकर आरोपी बनाना और तोड़बट्टे की चोंका देने वाली हकीकत....सिस्टम को शर्मसार करता नारकोटिक्स विंग का निकम्मा कारिंदा....वीडियो में खुलासा- गायत्री ट्रेवल्स में होती है, मादक पदार्थों की तस्करी.....

मध्यप्रदेश में "शिव राज" के भृष्ट सिस्टम और निक्कमी नोकरशाही का चौका देने वाला मामला नीमच जिले में सामने आया है, जहाँ नारकोटिक्स विंग में पदस्थ एक आरक्षक से जुड़ा वायरल वीडियो शोसल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है, वीडियो में प्रधान आरक्षक एक शख्स से बातचीत कर रहा है, जिसमें एनडीपीएस के मामले में पहले पार्टी बनकर मादक पदार्थ मंगवाना और फिर मौके से आरोपियों को पकड़कर उनसे तोड़बट्टे कि बात बड़ी ही बेशर्मी और बेखोफी के साथ करता हुआ प्रधान आरक्षक नजर आ रहा है...
काम को कब कहाँ और किसकी अनुमति के बाद अंजाम देना है, इसकी पूरी रूप रेखा तैयार की जा रही है, साथ ही सबंधितो को कब कौन से वाहन में बैठाकर कहाँ लाना है, कौन कितना दमदार है, और उनसे तोड़बट्टे की कितनी रकम वसूलनी है, इसका भी पूरा खाका प्रधान आरक्षक प्रमोद पाटीदार तैयार करता हुआ दिख रहा है...!
एक भूखे भेड़िए की तरह प्रधान आरक्षक प्रमोद यहाँ पैसों की अपनी भूख को जाहिर करते हुए, योजनाबद्ध तरीके से काम को अंजाम देने के लिए तैयार हो जाता है...जहाँ मसला टीआई साहब के आने तक ठहर जाता है, और कार्यवाही के नाम पर लूट के इस कृत्य को दिवाली के बाद तक टालने की बात प्रधान आरक्षक शख्स से करता है...बड़े अदब, आराम और बेशर्मी से एनडीपीएस के मामलों में तोड़बट्टे की कहानी कैसे रची जाती है, इसका चौका देने वाला उदाहरण प्रधान आरक्षक प्रमोद पाटीदार से जुड़ा उक्त वायरल वीडियो है, जिसके सामने आने के बाद शिवराज का सिस्टम हिलने के साथ ही शर्मसार भी जरूर हो सकता है...?
बहरहाल नीमच नारकोटिक्स विंग में पदस्थ खांकि के इस निक्कमे कारिंदे से जुड़े वायरल वीडियो में अवैध मादक पदार्थ की सक्रिय गतिविधियों और जिम्मेदारों की पोल खोलती हकीकत भी सामने आई है...जहाँ अब देखना होगा कि विभागीय स्तर पर कितना गंभीर कदम खांकि के इस लुटेरे कारिंदे के खिलाफ उठाया जाता है...?
इसके साथ ही तस्करों द्वारा निजी ट्रेवल्स बंसो में मादक पदार्थ के परिवहन की बात भी वीडियो में बातचीत के दौरान की जा रही है...जिसकी पड़ताल और संदिग्धों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता भी यहाँ जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को है...!

Top