ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पल रहा जालसाजी का अवैध कारोबार...."Mtfe" का सक्रिय नेटवर्क, बे-बेखबर जांच एजेंसियां, डॉलरों में हो रहा लेनदेन....फर्जीवाड़े के साथ टेक्स चोरी का खेल "binance" पर हो रहा लाखों का ट्रांजेक्शन...? पुलिस, प्रशासन और आयकर विभाग की चुनोती बना "mtfe" का फर्जी सीईओ हुजैफा....
आकाश श्रीवास्तव की विशेष रिपोर्ट
विदेशों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऑपरेट किया जा रहा "mtfe" का ट्रेडिंग कारोबार और इसमें होने वाले फर्जीवाड़े की हकीकत से बे-खबर लोग बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ चुके है, कंपनी का नेटवर्क शहर के तथाकथित सीईओ हुजैफा की मोनिटरिंग इस कदर अपना जाल बिछा चुका है, की शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने की इस होड़ में हर कोई लगा हुआ है, जहाँ फर्जीवाड़े से लेकर टेक्स चोरी को बढ़ी ही बारीकी से अंजाम दिया जा रहा है...? जानकरी के मुताबिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संचालित हो रहे इस अवैध कारोबार में फर्जीवाड़े की तस्वीर जितनी स्पष्ट है, उतना ही बड़ा इसमें टेक्स चोरी का खेल भी नेटवर्क में शामिल लोगों द्वारा खेला जा रहा है, जिनके हर दिन डॉलरों में हो रहे, बे-हिसाब ट्रांजेक्शन फर्जीवाड़े के साथ टेक्स चोरी को भी अंजाम दे रहे है... और इस पूरे खेल का नीमच में बैठा मुख्य सूत्रधार "हुजैफा बोहरा" अवैध कारोबार की इस चेन को लंबी करने के लिए अपने कार्यालय से ट्रेनिंग की क्लास चला रहा है, जहाँ कंपनी में निवेश करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है... यहाँ स्थानीय पुलिस, प्रशासन और आयकर विभाग के लिए भी आज "mtfe" का फर्जी सीईओ हुजैफा एक चुनोती बनकर खड़ा है, जो ट्रेडिंग के इस दलदल में लोगों को फांसने के साथ ही डॉलरों के रूप में काले धन की हेराफेरी का भी मास्टर बन चुका है, जाँच एजेंसियों को चाहिए की "mtfe" के लीगल प्रमाणीकरण की पड़ताल करने के साथ ही कंपनी के फर्जी सीईओ बने हुजैफा और उसके नेटवर्क में शामिल लोगो के डाटा भी खंगाले जाए, ताकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पल रहे, जालसाजी के इस कारोबार की परतें खुलने के साथ ही टेक्स चोरी के रूप में सरकार को लगाई जा रही चपत का भी पर्दाफाश हो सके...!