नपा परिषद के विशेष सम्मेलन में भाजपा कार्यालय जमीन का प्रस्ताव हुआ पास तपोभूमि पर मनी खुशियां बटी मिठाई....
नीमच// नीमच नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन शुक्रवार को पुरानी नगरपालिका बंगला नंबर 60 में आयोजित किया गया। जिसमें बांग्ला नंबर 60 के समीप भाजपा कार्यालय के लिए भूमि आवंटन सहित 55 प्रस्ताव रखे गए थे जो भारी हंगामे के बीच बहुमत के आधार पर पास किए गए परिषद बैठक में पास हुए भाजपा कार्यालय की जमीन के प्रस्ताव के बाद तपोभूमि भाजपा कार्यालय पर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा खुशियां मनाते हुए आतिशबाजी की गई शादी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने कामों को संचालित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव नगर पालिका परिषद मैं भेजा था इसको भाजपा की परिषद ने सर्वसम्मति से पास किया है जिसकी खुशी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बना रहा है भाजपा कार्यालय के लिए नियमानुसार राशि जमा कर ही भाजपा कार्यालय का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार कहां की नीमच कांग्रेस के साथी दो माफिया की बात करते हैं तो खुद कांग्रेस के पास शहर के बीचो-बीच जो जमीन कांग्रेस कार्यालय के लिए है उसकी लीज समाप्त हो चुकी है और लाखों रुपए का प्लीज कांग्रेस के साथियों पर बाकी है अगर शहर हित की बात करें तो पहले वह कांग्रेस कार्यालय को मुक्त करें। पूर्व में भी तत्कालीन नगर पालिका सीएमओ द्वारा कांग्रेस की लीज समाप्त होने पर नोटिस जारी किया था परंतु अब तक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन को खाली नहीं किया गया।