नीलामी की बात को लेकर व्यापारीयो में विवाद,मामला पहुचा थाने,4 घंटे बंद रही मुमफली की नीलामी.....
नीमच//बीते कल शुक्रवार को मुमफली की नीलामी में बोली के भाव ऊपर नीचे लगाने की बात को लेकर 2 व्यापारियों में विवाद हो गया था।जिसे अन्य व्यापारियों की आपसी समझाइश पर शांत किया गया।वही आज शनिवार को उक्त मामले को लेकर मुमफली मंडी में फिर व्यापारियों में पहले कहां सुनी हुई बाद में विवाद बढ़ गया इसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी ओर मामले को शांत किया गया व्यापारियों के विवाद को लेकर करीब 4 घंटे मूंगफली की मंडी में नीलामी बंद रही फकीरा किसान परेशान होते रहे इधर विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा बघाना थाने पर शिकायती आवेदन भी दिया गया है जिसमें पुलिस जांच कर रही है बघाना थाने में जांच अधिकारी एएसआई राम प्रसाद यादव से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मूंगफली की नीलामी के दौरान दो व्यापारियों में भाव ऊपर नीचे करने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसे अन्य व्यापारियों द्वारा शांत किया गया वहीं आज शनिवार को उपरोक्त मामले को लेकर फिर दोनों व्यापारियों में विवाद हो गया जिसको लेकर आशीष मेहता पिता विनय मेहता उम्र 44 वर्ष ने बघाना थाने पर रामेश्वर आइल मिल वाले नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायती आवेदन थाने पर दिया है जिस पर जांच की जा रही है।