भाजपा की स्थानीय राजनीति की "सुपर वूमेन" बनकर उभरी नपाध्यक्षा "स्वाति चोपड़ा".....कार्य दक्षता, निर्णय क्षमता, और त्वरित परिणाम का अनूठा संगम....विरोधाभास की व्युह रचना को तोड़कर शहर हित में लिए अहम फैसले.... हंगामे से शुरू हुआ सम्मेलन हंगामे पर आकर थमा और अंततः पारित हुए सभी प्रस्ताव.....
नीमच //शुक्रवार को नीमच नगरपालिका परिषद की नवीन कार्यकारणी का दूसरा सम्मेलन सपन्न हुआ, जहाँ हाईवोल्टेज हंगामे के बीच ही सही प्रस्तावों का अर्धशतक से अधिक का आंकड़ा अध्यक्षा स्वाति चोपड़ा के इस कार्यकाल में पार कर गया...कुशल नेर्तत्व, निर्णय क्षमता, और त्वरित परिणाम का ऐसा अद्भुत संगम सम्मेलन के दौरान देखने को मिला, जो पिछले कई दशकों से नगरपालिका के किसी भी कार्यकाल में नही देखा गया...शोर-गुल आरोप-प्रत्यारोप और विरोधाभास के बीच जिस कार्य दक्षता का उदाहरण नपा अध्यक्षा स्वाति चोपड़ा ने पेश किया, वह अपने आप मे काबिले तारीफ है, जहाँ शहर हित से जुड़े विकास कार्यो के मसौदे पर सभी प्रस्तावों पर एक के बाद एक मोहर लगती गयी...हंगामे से शुरू हुआ सम्मेलन भले ही डबल हंगामे तक पहुँचकर ही खत्म हुआ,और विपक्षियों को आसंदी के करीब पहुँचने के लिए कूदा फांदी तक करना पड़ी, लेकिन इसका कोई भी प्रतिकूल प्रभाव सम्मेलन पर नही पड़ा और अंततः शहर हित से जुड़े सभी प्रस्तावों पर परिषद की मोहर लगी...!
इधर भाजपा जिला कार्यालय के सबंन्ध में रखे जाने वाले अहम प्रस्ताव के बाद से ही मच रहे घमासान और सम्मेलन के दौरान इस मसले पर नपाध्यक्ष को घेरने की व्यूह रचना को तोड़कर अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने यहाँ अहम फैसला लेते हुए, भाजपा कार्यालय से जुड़े मसौदे पर भी आखिर सकारात्मक रुख अपनाया और भाजपा के जिला कार्यालय हेतु बंगाल न.60 में जमीन आवंटन को लेकर जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के प्रस्ताव पर भाजपा पार्षदों सहित अध्यक्षा स्वाति चोपड़ा ने अपनी मोहर लगाते हुए, एक ऐतिहासिक कदम उठाया,और असंख्य भाजपाइयों की भावनाओं का मान रख लिया...!
बात करें भाजपा कार्यालय को लेकर इसके पूर्व नपा की सत्ता में काबिज रहे जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय रहे दिग्गज नेताओं की भूमिका को लेकर तो शासन स्तर पर आ रही अड़चनों के चलते भाजपा को जिले में अपना मुख्यालय स्थापित करने में विफलता सामने आती रही है...ऐसे में कुशल कार्यदक्षता और नेतृत्त्व क्षमता से लबरेज नीमच नपा की नवागत अध्यक्षा स्वाति चोपड़ा के कार्यकाल में भाजपा को मिली यह एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है...!