ऑनलाइन "मनीलॉन्ड्रिंग", हुजैफा की गेंग को मिलेगा "डॉलरों" में प्रोत्साहन.....अवैध कारोबार में लोगों को उलझाए रखने, एमटीएफई ने बिछाया जाल..... मीडिया में चल रही खबरों से थर्राया "ऑनलाइन ट्रेडिंग" का मुख्य सरगना....."Mtfe" के फर्जी सीईओ हुजैफा के फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने की साजिश.....
आकाश श्रीवास्तव की विशेष रिपोर्ट
नीमच//पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन ट्रेडिंग की विदेशी कंपनी "mtfe" के कारनामों को लेकर मीडिया में चल रही खबरों के बाद कंपनी से जुड़े निवेशकों के बीच चिंता का माहौल निर्मित हो चुका है, जहाँ फर्जी कारोबार की हकीकत को भांपते हुए, निवेशक अब इससे बाहर निकलने की तैयारी भी कर चुके है, आगामी समय मे उनकी गाड़ी कमाई पर पड़ने वाला डाका और कंपनी की नीतियों से जुड़े दूरगामी परिणाम लोगों को नजर आने लगे है...जिसके बाद "mtfe" के सक्रिय सरगनाओं ने अब स्थानीय स्तर पर जुड़े अपने खास लोगों को कंपनी का विश्वास कायम रखने के लिए उन्हें बोनस के रूप डॉलरों का प्रलोभन दिया जा रहा है, खबरों के मुताबिक नीमच स्थित कंपनी के फर्जी सीईओ "हुजैफा बोहरा" के नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को कंपनी 50 डॉलरों का बोनस सिर्फ इसलिए दे रही है, ताकि "mtfe" में निवेश करने के लिए हुजैफा की गेंग लोगों को झांसे में लेती रहे...और अवैध कारोबार की यह चेन यूँ ही बढ़ती रहे... फर्जी सीईओ हुजैफा की मॉनिटरिंग में यह पूरा जाल "mtfe" ने बिछाया है,साथ ही कानून व्यवस्था को चुनोती देते हुए, यह दावा भी किया है, की आगामी समय मे जिले भर में इसके कार्यालय भी स्थापित किये जायेंगे...? मतलब साफ है, "mtfe" अपने तथाकथित सीईओ हुजैफा के सहारे अब अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में लेने की तैयारी में है...
वहीं डॉलरों में की जा रही ऑनलाइन मनी लॉन्ड्रिंग भी आर्थिक मामलों से जुड़ी जांच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है, जिसकी पड़ताल कर सबंधितो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की यहाँ आवश्यकता है, बताया जा रहा है, की मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत के बाद हुजैफा और उसके नेटवर्क में शामिल लोग हरकत में आ चुके है, जिन्होंने फर्जी कारोबार का अपना ठिकाना भी बदल दिया है, और शहर के अलग अलग इलाकों में बैठकर झांसे बाजी के इस अवैध कारोबार को मोबाईल फोन्स के जरिए ऑपरेट किया जा रहा है...जहाँ मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर हजारों लोगों को "mtfe" में निवेश के लिए प्रेरित किया जा रहा है...! बहरहाल "mtfe" के इस मायाजाल और इसमें फंसे लोगों को भी अब जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि समय रहते "हुजैफा" जैसे झांसे बाजों के चंगुल से बाहर निकलकर खुद को बर्बादी की कगार पर पहुँचने से रोका जा सके...!