logo
add image

बड़ी कार्यवाही- गांजे और अफीम की अवैध खेती पर नीमच पुलिस की रेड.....रामपुरा थाना क्षेत्र में जंगलों के बीच अवैध रूप से की जा रही थी मादक पदार्थों की खेती....

नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन व मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे के नेतृत्व में मनासा थाना प्रभारी फतेहसिंह आंजना, रामपुरा थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद सहित टीम ने रामपुरा क्षेत्र के पालरा गाँव के पास तीन अवैध अफीम के खेत व पाँच अवैध गाँजा के खेत पर छापामार कार्यवाही करते हुए, करोड़ो रूपये कीमती अवैध मादक पदार्थ की अवैध खेती पर बड़ी कार्यवाही की है...
भारी पुलिस बल के साथ यह दबिश दी गयी है...मौके पर पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद है,..
बताया जा रहा है, की छोटा पालड़ा बंजारा मे कम से कम 20 से 25 बीघा जमीन पर की जा रही गांजे की अवैध खेती पुलिस ने कार्यवाही की है, भारी दल बल के साथ उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है...वहीं मौके पर बड़े बड़ी मात्रा में अफीम की अवैध खेती भी पुलिस को मिली है...

Top