logo
add image

ओषधि मंडी में किसानों के साथ छल असगंध में पनप रहा "धूल का खेल"......कृषि मंडी में व्याप्त गड़बड़ियों की बारीकियों से बे-खबर मंडी प्रशासन.....व्यापारी और जिम्मेदारों के बीच सांठगांठ को उजगार करती हकीकत.... आधा दर्जन असगंध कारोबारी किसानों की आंख में झोंक रहे "धूल"......

नीमच//कारोबारी गतिविधियों में गड़बड़ियों और किसानों के साथ छल-छलावे को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली नीमच कृषि उपज मंडी में अवैध गतिविधियों का क्रम अब ओषधि नीलामी स्थल तक भी पहुँच चुका है, जहाँ व्यापरियों की चालाकियों के आगे किसान ठगा सा जा रहा है, तो वहीं मंडी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की इन बारीकियों से मंडी का जिम्मेदार प्रशासन या तो बे-खबर है, या अनभिज्ञ है...? नतीजा मंडी में अवैध गतिविधियों का यह ग्रहण अब ओषधि मंडी पर भी लग चुका है, जहाँ व्यापरियों का छोटा सा छल किसान की आंखों में "धूल" झोंकते हुए उसे भारी नुकसान पहुँचा रहा है...?
दरहसल नीमच कृषि उपज मंडी के ओषधि प्रांगण में इन दिनों धूल का खेल बड़ी धूम मचा रहा है, असगंध के ढेर से उपजे धूल के इस खेल में गड़बड़ियों को अंजाम देकर व्यापारी किसानों को खुले तौर पर ठगने का काम कर रहे है, खबरों के मुताबिक ओषधि मंडी में असगंध कारोबारी किसानों की उपज खरीदी में ढेर के नीचे की धूल को खरीदी की प्रकिर्या से बाहर रख रहे है, जिसके चलते किसानों को असगंध के तौल में भारी नुकसानी झेलनी पड़ रही है, जबकि मंडी प्रशासन के निर्देशानुसार असगंध के ढेर का नीचे बचने वाली धूल सहित तौल करना अनिवार्य है...लेकिन इसके विपरीत ओषधि मंडी में असगंध से जुड़े कुछ कारोबारी किसानों को धूल के खेल में बड़ी चपत लगाने को आमदा है, हाल ही में ओषधि मंडी में अपनी असगंध लेकर पहुँचे एक किसान द्वारा इस प्रकार की गतिविधि के खिलाफ विरोध भी किया गया था, जिसके बाद ओषधि नीलामी क्षेत्र में विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई...जहाँ आपसी समन्वय के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इसके बाद भी असगंध में धूल का खेल थमने का नाम नही ले रहा है,असगंध के ढेर से धूल का तौल अलग कर व्यापारी इसका अलग से कारोबार कर रहा है... जबकि किसान को इसकी कीमत नही मिल पा रही है, बताया जा रहा है, की धूल के इस खेल में होने वाली गड़बड़ियों में व्यापारी के साथ जमादार से लेकर फील्ड निरीक्षक तक शामिल है...ऐसे में छलावा यहाँ किसानों के साथ खुले तौर पर ओषधि मंडी में किया जा रहा है...?

Top