logo
add image

मूकदर्शक बना मंडी प्रशासन,असंगध कारोबार में पनप रहा धूल का खेल....व्यापारिक नियमावली पढ़ाकर किसानों को ठगने का नया तरीका.....अवैध कमाई की लालसा-चवन्नी चुराकर मंडी की साख को लगाया जा रहा बट्टा....

नीमच//अवैध आढ़त, बेजा वसूली, और कर चोरी से जुड़े मामलों के बीच अक्सर चौतरफा घिरी रहने वाली नीमच कृषि उपज मंडी में अब धूल का खेल सुर्खियां बटोर रहा है, जहाँ ओषधि मंडी में असगंध का शातिर व्यापारी किसान को फसल की धूल में चुना लगाने को आमदा हो चुका है, यहाँ आम के आम और गुठलियों के दाम भी व्यापारी चाहता है, तो वहीं किसान को मंडी की कारोबारी नियमावली पढ़ाकर उसे खुले तौर पर ठगने का काम असगंध व्यापारी कर रहे है, जिसका एक ताजा उदाहरण भी बीते मंडी में सामने आ चुका है...लेकिन इसके खिलाफ मंडी प्रशासन का लचीला व्यवहार मंडी में सुचारू रूप से संचालित कारोबारी गतिविधियों के दावों पर हर बार प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है, जहाँ मंडी प्रशासन की इस उदासीनता के चलते अवैध क्रियाकलापों में संलिप्त कुछ व्यापारी निंरतर अपने मंसूबो में कामयाब होकर किसानों का शोषण कर रहे है...असगंध मंडी में पनपे धूल के इस खेल के खिलाफ जिम्मेदार कितने गंभीर है, इस बात का अंदाजा तो इसी बात लगाया जा सकता है, की पिछले दिनों व्यापारी और किसान के बीच उपजे विवाद के बाद भी कोई कार्यवाही सबंधित व्यापारी या इस प्रकार की प्रणाली के खिलाफ नही की गई...नतीजा असंगध कारोबार में धूल का खेल व्यापरियों की अवैध कमाई का जरिया बन चुका है, और किसान धूल के इस खेल में खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है, लिहाजा नीमच कृषि उपज मंडी की कारोबारी गतिविधि के बीच पनपने वाले अवैध कारोबार से अब ओषधि मंडी भी अछूती नही रही है, जहाँ आदिनाथ, यश ब्रदर्स और कोठारी जैसे आधा दर्जन असगंध कारोबारी मंडी प्रशासन की नाक के नीचे किसानों का हक मार रहे है...?
बहरहाल नीमच कृषि उपज मंडी के ओषधि नीलामी स्थल में असगंध से जुड़ा यह मसला कितना गंभीर और बड़ा है, इससे शायद जिम्मेदारों या किसी को कोई सरोकार न हो...लेकिन यहाँ मंडी बोर्ड के नियम विरुद्ध जिस प्रकार किसानों को ठगने के हर सम्भव प्रयास पर निरन्तर काम किया जा रहा है, वह बड़ा शर्मनाक है, जहाँ चवन्नी चुराने वाले कुछ कारोबारी मंडी की साख को बट्टा लगा रहे है...

Top