यातायात विभाग ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान.....
नीमच// सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर शहर में यातायात जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर हुई आवश्यक बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्रत्येक शनिवार को यातायात विभाग द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर स्कूली बच्चों के साथ मिलकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसको लेकर आज शनिवार को भी यातायात विभाग और स्कूली बच्चों ने स्थानीय विजय टॉकीज चौराहे पर आम नागरिकों को जागरूक करते हुए हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने सहित आवश्यक जानकारियां दी गई, इस दौरान बिना नंबर प्लेट और तीन सवारी वाहन चालकों पर भी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश और जिला मुख्यालय पर हुई आवश्यक बैठक में जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशन के पालन में प्रत्येक शनिवार को स्कूली बच्चों के साथ मिलकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाना है उसी के परिपालन में आज स्कूली बच्चों के साथ मिलकर विजय टॉकीज चौराहे पर यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया है और बच्चों के द्वारा ही आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है इस दौरान बिना नंबर वाहन चालकों को भी रोका गया है जिनके दस्तावेज जाचे जा रहे हैं दस्तावेज अपूर्ण होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।