logo
add image

एसआई सुमित मिश्रा की पुलिस गिरी नशे के सौदागरों पर पड़ी भारी....एसपी वर्मा के निर्देशन में जावद थाना क्षेत्र पुलिस की एक और बड़ी सफलता....30 किलो डोडाचूरा, 1 किलो 700 ग्राम अफीम सहित जोधपुर का तस्कर धराया.....

नीमच//राजस्थान की सीमा से सटी नयागांव पुलिस चौकी और थाना क्षेत्र प्रभारी राजेश सिंह चौहान एवं चौकी प्रभारी एसआई सुमित मिश्रा के नेर्तत्व वाली पुलिस टीम की चौकसी इन दिनों नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों की सांसे फुला रही है, अधिकांश थाना क्षेत्र की पुलिस को गच्चा देने के बाद मध्यप्रदेश-राजस्थान की बॉर्डर तक पहुँचकर खुद को सुरक्षित समझने वाले शातिर तस्करों के खिलाफ नयागांव पुलिस टीम द्वारा बिछाया गया जाल अक्सर प्रभावी होकर बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देने में कामयाब हो रहा है, जहाँ अफीम, डोडाचूरा, और गांजे की तस्करी से जुड़े बड़े मामलों में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है...मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बीते शुक्रवार को नयागांव पुलिस टीम को तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है, जानकारी के मुताबिक एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, एवं एएसपी सुंदर सिंह कनेश, व एसडीओपी जावद राम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन में टीआई राजेश सिंह चौहान के कुशल नेर्तत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा नीमच- निम्बाहेड़ा हाइवे स्थित जाट होटल के समीप कार्यवाही करते हुए, तस्कर के कब्जे से 30 किलो अवैध मादक डोडाचूरा पदार्थ सहित 1किलो 700 ग्राम अफीम बरामद कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, मामले में आरोपी श्री राम पिता देवाराम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम केतु तहसील शेर गढ़ जोधपुर को मौके से गिरफ्तार किया है, वहीं मामले तस्करी से जुड़े अन्य स्रोतों के सबंन्ध में पूछताछ जारी है...!

Top