अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला लौटा बेरंग,पार्षदो ने किया हस्तक्षेप मोके पर बनी विवाद की स्थिति,पार्षद बोले बिना भेदभाव हो कार्यवही....
नीमच// कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मूलचंद मार्ग स्थित वार्ड नंबर 15 में सोमवार को नगर पालिका का अमला सड़क पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत पर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण तोड़ने पहुंचा था। जहां नगरपालिका ने जैसे ही अतिक्रमण तोड़ना प्रारंभ किया वैसे ही अतिक्रमण करताओ द्वारा विरोध करते हुए नगरपालिका अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई इसी बीच मौके पर विवाद की स्थिति भी बन गई। जिसे पुलिस ने शांत किया बाद में सूचना पर भाजपा और कांग्रेस के पार्षद भी मौके पर पहुंचे और पार्षदों के हस्तक्षेप के बाद नगर पालिका को बिना अतिक्रमण हटाए मौके से जाना पड़ा। जानकारी में सामने आया है कि वार्ड नंबर 15 मूलचंद मार्ग पर लक्ष्मण सिंह राठौर पिता सुंदर सिंह राठौड़ द्वारा गली में 3 से 4 फीट का अतिक्रमण कर बाउंड्री बना रखी है जिसकी शिकायत कमल सोनकर व उनके परिवार द्वारा नगरपालिका में की गई थी उक्त शिकायत पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को 3 नोटिस भी जारी किए गए थे इसका जवाब अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा नहीं दिया गया था। जिस पर नगर पालिका सीएमओ के निर्देश पर आज नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे परंतु मौके पर पार्षदों का हस्तक्षेप और अतिक्रमण कर्ताओ के विरोध के चलते आधी अधूरी कार्रवाई कर नपा के अधिकारी मौके पर चले गए।उक्त मामले में भाजपा के पार्षद मनोहर मोटवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में कई जगह अतिक्रमण हो रहा है कई लोगों ने शासकीय जमीन और नालों पर अतिक्रमण कर बिल्डिंग बना रखी है हम अतिक्रमण की कार्रवाई के विरोध में नहीं है परंतु कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिए हजारों शिकायतें नगरपालिका में अतिक्रमण की पड़ी है यदि कार्रवाई हो तो सभी पर एक जैसी होनी चाहिए मात्र 4 फीट पर बनी बाउंड्री वाल को टारगेट किया जा रहा है जो गलत है।