logo
add image

सिंगोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नशे के सौदागरों के खिलाफ कसा शिकंजा.....102 किलो अवैध डोडाचूरा सहित राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार.....

नीमच//लगातार बड़ रही तस्करी की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, जिले के सिंगोली थाना पुलिस ने कमर कस ली है, जहाँ कानून को गच्चा देकर नशे के कारोबार को अंजाम देने वाले शातिर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है, और बड़ी मात्रा में नशे का सामान पुलिस द्वारा बरामद कर तस्करी में संलिप्त आरोपियों सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है,
इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में टीआई केसी चौहान व पुलिस टीम द्वारा रविवार को तस्करी खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए, राजस्थान के दो तस्करों के कब्जे से 102 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  
पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक के सी चैहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 102 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर दो तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 17.12.2022 को मुखबिर सूचना पर सिंगोली-नीमच आम रोड रूघनाथपुरा फंटा पर वाहन क्रमांक आरजे 14 टीई 1772 मे 4 कट्टो मे भरा हुआ कुल 102 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जप्त कर आरोपी श्रीराम पिता जगदीश लौहार उम्र 23 साल निवासी ग्राम चाॅदसेन थाना नुक्कड डिग्गी जिला टोंक राज0 व अर्जुन सिंह पिता नंद सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी ग्राम चाॅदसेन थाना नुक्कड डिग्गी जिला टोंक राज0 को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते आरोपीयो को गिरप्तार किया गया बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 208/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपीयो से डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही मे निरी के सी चैहान व सिंगोली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Top